Samantha Ruth Prabhu Dating Director Raj Nidimoru Rumors Intensified Due To Viral Picture
डायरेक्टर राज निदिमोरु को डेट कर रहीं सामंथा रुथ प्रभु! वायरल तस्वीरों से हुआ कंफर्म, फैंस बोले- ‘आपकी लव स्टोरी ट्रेंडिग…’
लंबे वक्त से सामंथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदामोरु की डेटिंग की खबरे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें एक में एक्ट्रेस निदामोरु के कंधे पर सिर रखकर आराम करती नजर आईं।
मुंबई: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। अभिनेता नागा चैतन्य से तलाक के बाद उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में रही है। अब एक्ट्रेस का नाम डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रही तस्वीरों ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है।
दरअसल, तलाक के बाद से ही यह खबरें सामने आने लगी थीं कि सामंथा रुथ प्रभु किसी फिल्म निर्देशक को डेट कर रही हैं। अब राज निदिमोरु के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने इन खबरों को लगभग कंफर्म जैसा बना दिया है।
सामंथा की वायरल तस्वीर से डेटिंगी की अफवाहें
हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक कैरोसेल पोस्ट शेयर की, जिसमें वह राज निदिमोरु के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों एक फिल्म बैनर के सामने खड़े हैं और एक अन्य फोटो में सामंथा, राज के कंधे पर सिर रखकर प्लेन में आराम करती दिख रही हैं। लेकिन अब इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सामंथा के फैंस अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या वह प्रोफेशनल रिश्ते से आगे बढ़कर अब किसी खास रिश्ते में हैं या नहीं।
इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने शेयर करते हुए लिखा कि “हमारे साथ #SUBHAM देखने, महसूस करने और जश्न मनाने के लिए धन्यवाद! हमारा पहला कदम – दिल, पागलपन और इस विश्वास से प्रेरित कि नई, ताजा कहानियां मायने रखती हैं! हम ट्रेवलमूविंगपिक्चर्स हैं और शुभम के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। क्या स्टार्ट है!” इन सबके बीच एक फैन ने कमेंट करते हुए बोला कि आपकी जोड़ी काफी ट्रेडिंग हैं।
इन फिल्मों में कर चुके हैं दोनों काम
इसके अलावा पिछले महीने दोनों को तिरुपति बालाजी मंदिर में भी साथ देखा गया था, जहां उन्होंने फिल्म शुभम की रिलीज से पहले पूजा-अर्चना की थी। खास बात देय है कि सामंथा और राज निदिमोरु की जोड़ी इससे पहले सिटाडेल: हनी बनी और द फैमिली मैन 2 जैसी सीरीज में साथ काम कर चुकी है। इसके बाद अभिनेत्री आगामी प्रोजेक्ट्स रक्त ब्रह्मांड और फैमिली मैन सीजन 3 में भी राज और डीके के साथ दिखाई देंगी।
Samantha ruth prabhu dating director raj nidimoru rumors intensified due to viral picture