नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा ने ठुकरा दी थी 200 करोड़ की एलिमनी
Samantha Ruth Prabhu Birthday: सामंथा रुथ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई पल्लावरम में हुआ। वह अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने साल 2010 में आई तेलुगू फिल्म ‘ये माया चेसवे’ से फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत की। सामंथा रुथ प्रभु की शुरुआती पढ़ाई चेन्नई में ही हुई और परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र को चुना। अक्टूबर 2017 में सामंथा रुथ प्रभु की शादी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से हुई, लेकिन 4 साल के भीतर ही साउथ सिनेमा के इस पावर कपल का तलाक हो गया। सामंथा रुथ प्रभु ने एलिमनी के तौर पर नागा चैतन्य से ढाई सौ करोड रुपए ऐंठे हैं, ऐसा आरोप लगाया जाने लगा। इतना ही नहीं सामंथा रुथ प्रभु पर यह आरोप भी लगा कि उन्होंने प्री-नप साइन किया था।
समांथा प्रभु ने कॉफी विद करण में अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की थी। जब उनसे यह पूछा गया कि उनके जिंदगी की सबसे बुरी अफवाहों में से एक कौन सी है तब सामंथा ने बताया कि नागा चैतन्य से तलाक के बाद उनके बारे में यह कहा जाने लगा था कि उन्होंने ढाई सौ करोड रुपए की एलिमनी वसूल की है। इतना ही नहीं लोग यह भी कह रहे थे कि मैंने प्री-नप साइन किया है। इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि तलाक के बाद उन्हें 200 करोड़ रुपए की एनिमली मिलने वाली थी, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था और उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई प्री-नप साइन नहीं किया था।
ये भी पढ़ें- वेस्ट ऑफ टाइम है! सैफ और जयदीप अहलवात की ज्वेल थीफ
प्री-नप का मतलब क्या होता है
प्री-नप एक समझौता होता है, जिसे प्रीनेप्चियल या प्रीमैरिटल एग्रीमेंट भी कहा जाता है। इसके मुताबिक शादी से पहले पति-पत्नी के बीच यह तय हो जाता है कि अगर उनकी शादी आगे चलकर टूट जाती है या तलाक हो जाता है, तो संपत्ति और देनदारी का विभाजन कैसे होगा। यह लीगल डॉक्यूमेंट है, जिसे वकील की परामर्श पर बनाया जाता है। देश और दुनिया भर में ढेर सारे कपल शादी के वक्त इस एग्रीमेंट का इस्तेमाल करते हैं, ताकि शादी के बाद दोनों का रिश्ता अगर टूट जाए तो उस स्थिति में विवाद जैसी स्थिति से बचा जा सकता है।