जैकलीन फर्नांडीज की मिसेज सीरियल किलर का कॉपी है सलमान की सिकंदर का पोस्टर!
Salman Khan Sikandar Poster: सलमान खान अपनी जान दांव पर लगाकर ‘सिकंदर’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत के बावजूद फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फैंस फिल्म से नाराज नजर आ रहे हैं। अब यह देखना होगा कि फिल्म रिलीज होने से पहले सलमान खान अपने फैंस की नाराजगी दूर कर पाते हैं या नहीं। दरअसल फिल्म का पोस्टर हाल ही में जारी हुआ है। पोस्टर देखकर फैंस ने निराशा जताई है, क्योंकि यह पोस्ट जैकलिन फर्नांडीज की वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर के पोस्टर जैसा दिखाई दे रहा है। ऐसे में सलमान खान की फिल्म सिकंदर के पोस्टर पर थीम कॉपी करने का आरोप लगा है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर के पोस्टर को आप देख सकते हैं, इसमें रेड और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं जैकलिन की वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर का पोस्टर भी कुछ वैसा ही नजर आ रहा है। दोनों के पोस्टर में काफी कुछ सामान देखने को मिल रही है। यही कारण है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर के पोस्टर पर थीम कॉपी करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर अब यूजर्स इसको लेकर बहस कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सलमान खान का बचाव किया है, तो वहीं कुछ लोग यह कहते हुए नजर आए हैं कि बॉलीवुड में नकल का चलन बहुत पुराना है।
ये भी पढ़ें- सस्ता होते ही प्याज बेचने निकले सुनील ग्रोवर, यूजर्स बोले- देर कर दी वर्ना अच्छा कमा लेते
सलमान खान ने हाल ही में फिल्म सिकंदर के नए पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया था। इसके कैप्शन में लिखा गया है ‘ईद पर सिकंदर’ यानी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है और यह बात दर्शक पहले से जानते हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर 26 दिसंबर 2024 को सलमान खान के बर्थडे के आसपास जारी किया गया था। फिल्म का पहला टीजर 27 दिसंबर को सलमान खान के बर्थडे पर जारी किया गया। फिल्म के टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दर्शक बेसब्री से सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।