अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार हैं सलमान खान के ऑनस्क्रीन पिता
Amitabh Bachchan And Rajeev Verma: बॉलीवुड की रिश्तेदारी हमेशा चर्चा में रहती है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जया बच्चन (जया भादुड़ी) की बहन के पति राजीव वर्मा हैं। राजीव वर्मा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं, उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के पिता की भूमिका निभाई थी। असल जिंदगी में राजीव वर्मा अमिताभ बच्चन के साढ़ू हैं। जया बच्चन दिग्गज फिल्म एक्ट्रेस हैं लेकिन उनकी बहन रीता भादुड़ी फिल्मों से कोसों दूर रही हैं। रीता भादुड़ी नाम की जो एक्ट्रेस बॉलीवुड में सक्रिय रही, वह जया बच्चन की बहन नहीं हैं, लेकिन उन्हें जीवन भर लोग जया बच्चन की बहन और राजीव वर्मा की पत्नी समझते रहे।
जिस रीता भादुड़ी को लोग जया भादुड़ी की बहन समझते रहे, उनकी शादी मशहूर सिनेमैटोग्राफर बरुण मुखर्जी से हुई थी, नाम के कन्फ्यूजन की वजह से उन्हें जीवन भर यह कहा जाता रहा कि वह जया भादुड़ी की बहन और राजीव वर्मा की पत्नी है। जबकि जया भादुड़ी की जो बहन रीता भादुड़ी हैं वह फिल्मों से हमेशा दूर रही। उनकी शादी राजीव वर्मा से हुई। राजीव वर्मा बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार रहे हैं। वह ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘बीवी नंबर वन’, ‘क्या कहना’ और ‘कच्चे धागे’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मैंने प्यार किया फिल्म में उन्होंने सलमान खान के पिता की भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant: पाकिस्तान नहीं भारत आएंगी राखी सावंत, 6 दिन बाद दर्ज करना है बयान
अमिताभ बच्चन और राजीव वर्मा
राजीव वर्मा जया बच्चन की बहन के पति
राजीव वर्मा का जन्म 28 जून 1949 को मध्य प्रदेश में भोपाल के करीब नर्मदापुरम में हुआ। फिल्मों के अलावा राजीव वर्मा ने इंडियन टेलीविजन के लिए भी काफी काम किया है। राजीव वर्मा की शादी जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी से हुई जो एजुकेशनिस्ट हैं और भोपाल में एक थिएटर ग्रुप चलाती हैं जिसका नाम है भोपाल थियेटर ग्रुप्स, रीता भादुड़ी नाम होने की वजह से उन्हें लोग मशहूर फिल्म अभिनेत्री रीता भादुड़ी समझते हैं लेकिन उन्होंने कभी भी फिल्मों में काम नहीं किया है।