सलमान खान, मलाइका अरोड़ा से लेकर सुहाना खान समेत Mercii Club Launch में शामिल हुए सितारे(फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान ने मुंबई में मर्सी रेस्तरां और क्लब की लॉन्च किया है। वहीं बीती रात 14 दिसंबर को उन्होंने इसकी ग्रैंड पार्टी रखी। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे जैसे सलमान खान, मलाइका अरोड़ा, सुहाना खान, न्यूली वेड कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ भी नजर आए। इसके अलावा रितेश देशमुख और जेनेलिया, आयूष शर्मा, इब्राहिम अली, अनिल कपूर भी जबरदस्त अवतार में शिरकट किए।
अर्पिता खान की मर्सी क्लब लॉन्च पार्टी में पहुंचे सितारे
वहीं इस शानदार पार्टी में मलाइका अरोड़ा व्हाइट डिजाइनर आउटफिट में पहने दिखाई दीं। इस बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद कमाल दिखीं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग हील्स कैरी किया था। साथ ही शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अर्पिता खान के क्लब लॉन्च पार्टी में शिरकत कीं। सुहाना ने ब्लैक कलर की शिमरी मिडी वियर किया था। जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं।
मलाइका अरोड़ा, सुहाना खान (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
इसके अलावा सलमान खान भी अपनी बहन की पार्टी में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू जीन्स कैरी किया था। हालांकि, सुपरस्टार हमेशा की तरह डैशिंग नजर आए। वहीं बॉबी देओल भी अपनी वाइफ तान्या देओल के साथ शामिल हुए। जहां एक तरफ तान्या व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तो वहीं ग्रे ब्लेजर में बॉबी देओल कमाल दिखे।
सलमान खान, बॉबी देओल-तान्या(फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
इस दौरान हुमा कुरैशी भी ब्लैक कलर की ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने स्मोकी आइज के साथ ब्लैक हील्स कैरी किया था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस अपना ऑल ब्लैक लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इसके साथ ही इस पार्टी में आयूष शर्मा भी अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के साथ वे ऑरेंज ब्लेजर-पैंट पहना था।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अर्पिता की मर्सी क्लब लॉन्च पार्टी में अनिल कपूर भी शिरकत किए। इस दौरान वह ऑल ब्लैक लुक में बेहद डैशिंग नजर आए। इसके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी कूल लुक में पार्टी में शामिल हुए।
अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ, रितेश देशमुख और जेनेलिया( फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
इसके अलावा न्यूली वेड्स कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ भी इस पार्टी का हिस्सा बने। जहां ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर जंप सूट में एक्ट्रेस काफी प्यारी लगी। तो वहीं दूसरी तरफ, सिद्धार्थ ब्लू शर्ट और डेनिम पहने नजर आए। इसके साथ ही पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया भी मर्सी क्लब लॉन्च पार्टी में शिरकट किए और ग्रीन कलर की ड्रेस में जेनेलिया काफी खूबसूरत दिखीं।