जुनैद खान की लवयापा की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सलमान खान
Salman Khan Khan At Loveyapa Screening: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग चल रही है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे रिलीज से पहले उनकी फिल्म देखने पहुंचे। ऐसे में फिल्म का प्रमोशन तो हुआ ही फिल्मी सितारों की भी अच्छी खासी खबर लोगों को मिल गई। जुनैद खान की लवयापा के स्क्रीनिंग में जब शाहरुख और सलमान पहुंचे तो आमिर खान ने खासतौर पर उनका स्वागत किया। लेकिन सलमान खान अपनी मौजूदगी के साथ-साथ जुनैद खान को बड़ी नसीहत दे गए हैं। सलमान खान की जींस पर खास संदेश लिखा था।
सलमान खान की जींस पर लिखा हुआ वाक्य जुनैद खान की फिल्म के टाइटल से काफी मैच कर रहा था। इसीलिए लोगों को गॉसिप बनाने का बहाना मिल गया। कहा यह जा रहा है कि यह खास संदेश जुनैद खान को सलमान खान की तरफ से दी गई नसीहत है। हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही है इस गॉसिप में कितनी सच्चाई है इसके बारे में कोई नहीं जानता। लेकिन जिस तरह से यह तर्क दिया जा रहा है उसका एक मतलब जरूर बनता है और वह यह कि सलमान खान की मौजूदगी अपने आप में ही जुनैद खान के लिए एक नसीहत है। आइए जानते हैं सलमान खान की जींस पर लिखा क्या था।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ पहुंचा पुष्पाराज, स्टाइल देखने के लिए इकठ्ठा हो गई भीड़
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म लवयापा के स्क्रीनिंग पर पहुंचे हैं। सलमान खान वीडियो में पिस्टल ग्रीन कलर की टी-शर्ट और रिप्ड जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं। जींस पर लिखा हुआ है। ‘लव नाऊ, क्राय लेटर’ यानी ‘अभी प्यार कर लें, बाद में रो लेना’ सोशल मीडिया पर यूजर्स का मानना है कि फिल्म का टाइटल है लवयापा मतलब प्यार की कहानी को दिखाया गया है और सलमान खान भी इसी से जुड़ा कुछ संदेश देते हुए नजर आए हैं।