संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान
Salman Khan In Birthday Party Of Sangeeta Bijlani: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान ने फिल्म के लिए न सिर्फ अपने लुक को बदला है, बल्कि वह फिल्म के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। उनकी स्ट्रिक्ट डाइट और हार्ड फिजिकल ट्रेनिंग की खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच सलमान खान ने संगीता बिजलानी के बर्थडे पार्टी में पहुंचकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल कुछ समय पहले संगीता बिजलानी ने सलमान खान पर आरोप लगाया था। इसी वजह से अब लोग हैरान हैं।
संगीता बिजलानी ने 9 जुलाई 2025 को अपना 65वां जन्मदिन मनाया। उनकी बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। सबसे हैरान करने वाली मौजूदगी सलमान खान की थी।
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे या रानी चटर्जी, तड़पाओगे तड़पा लो रील्स में कौन है बेहतर
संगीता बिजलानी ने सलमान खान पर लगाया था आरोप
संगीता बिजलानी सलमान खान की एक गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं और बीते दिनों सलमान खान पर उन्होंने आरोप लगाया था, संगीता बिजलानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सलमान खान उन्हें छोटा कपड़ा पहनने से रोकते थे। वहीं सलमान खान ने जब संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में मौजूदगी दर्ज कराई तो वह सुरक्षा घेरे के साथ नजर आए।
संगीता की बर्थडे पार्टी में कैसा था सलमान का अंदाज
संगीता बिजलानी बर्थडे पार्टी में सलमान खान के पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में आप देख सकते हैं सलमान खान ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच संगीता बिजलानी के बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। फैंस और पैपराजी ने सलमान खान की तस्वीर और वीडियो लेना चाहा, इसी बीच एक फैन को सलमान खान का बॉडीगार्ड धक्का देकर पीछे करता हुआ भी नजर आया।
संगीता के बर्थडे में क्यों पहुंचे सलमान खान
सलमान के बॉडीगार्ड को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, संगीता बिजलानी ने भले ही सलमान खान पर आरोप लगाए हो, लेकिन उनके बर्थडे पार्टी में पहुंचकर सलमान खान ने यह साबित करने की कोशिश की है कि वह किसी को लेकर भी अपने दिल में ग्रज नहीं रखते हैं और दोनों के बीच पुराने समय में जो कुछ भी हुआ वह उसको भूल कर आगे बढ़ चुके हैं।