सलमान खान के बिग बॉस 19 फीस सिकंदर फिल्म के बजट से अधिक होगी
सलमान खान और बिग बॉस का पुराना नाता है। बिग बॉस 19 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। सलमान खान उसकी तैयारी में भी जुट गए हैं। पिछले साल सलमान खान ने बिग बॉस 18 के लिए फीस के तौर पर 250 करोड़ की रकम हासिल की थी। अब कहा यह जा रहा है कि इस बार यानी बिग बॉस 19 में उनकी फीस का आंकड़ा 300 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस 19 की उनकी यह फीस उनकी ही फिल्म सिकंदर के कुल बजट से अधिक होने वाली है। सिकंदर 200 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान को बिग बॉस की वीकेंड का वार शूटिंग के लिए पर डे 20 करोड़ की फीस मिलती है एक ही दिन की शूटिंग में 2 दिन का एपिसोड शूट किया जाता है। हर हफ्ते 20 करोड़ की रकम, 12 हफ्ते शो चलता है, तो उसे हिसाब से यह आंकड़ा ढाई सौ करोड़ के आसपास पहुंच जाता है, लेकिन खबर यह है कि इस साल सलमान खान को पिछले साल के मुकाबले अधिक फीस मिलने वाली है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल सलमान खान की बिग बॉस 19 की फीस 300 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी, जो उनकी ही फिल्म सिकंदर के कुल बजट से अधिक होगी।
ये भी पढ़ें- शक्तिमान पर रणवीर सिंह बना रहे सीरीज? राइट्स खरीदे जाने की खबर पर टीम ने बताया सच
सलमान खान की बिग बॉस की फीस को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है, लेकिन उन्हें असल में कितनी फीस मिलती है, इसके बारे में कोई औपचारिक जानकारी अब तक उपलब्ध नहीं हुई है। सलमान खान ने बिग बॉस में इस बात का खुलासा किया था कि फीस को लेकर मीडिया रिपोर्ट में जो दावा किया जाता है उन्हें देखकर वह खुद भी हैरान रह जाते हैं, क्योंकि असल में उन्हें इसकी आधी फीस भी नहीं मिलती है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सलमान खान को लेकर हर साल 30 के आंकड़े का जो दावा किया जाता है, खुद सलमान खान ने ही यह बताया था कि उन्हें इतनी फीस नहीं मिलती। लेकिन फिर भी यह कहा जा सकता है कि वह टीवी के सबसे महंगे होस्ट हैं।