Salman Khan Biggest Flop Film Marigold With Ali Larter Had Loss Of 17 Crore On Box Office
Salman Khan: इस फिल्म ने किया था सलमान खान का बंटाधार, विदेशी एक्ट्रेस लेकिन बनी सबसे बड़ी फ्लॉप
Salman Khan Biggest Flop Film: सलमान खान ने अपने करियर में दर्जनों फ्लॉप फिल्में दिए हैं, लेकिन एक फिल्म ने सलमान खान का बंटाधार कर दिया था, विदेशी एक्ट्रेस और बजट भी बड़ा था लेकिन यह महाफ्लॉप बन गई।
सलमान की मैरीगोल्ड फिल्म करियर के लिए बनी धब्बा, साबित हुई महाफ्लॉप
Follow Us
Follow Us :
Salman Khan Film with Ali Larter: सलमान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। उनके करियर में दर्जनों फ्लॉप फिल्मों का नाम भी शामिल है। लेकिन फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक नाम सबसे ऊपर है। 2007 में आई सलमान खान की फिल्म मैरीगोल्ड महाफ्लॉप फिल्म बन गई। इस फिल्म में उनके साथ विदेशी एक्ट्रेस अली लार्टर नजर आई थी। फिल्म का बजट भी काफी बड़ा था। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी, 17 करोड़ में बनी यह फिल्म दो करोड़ भी नहीं कमा सकी थी।
साल 2007 में सलमान खान ने हॉलीवुड के डायरेक्टर और एक्ट्रेस को लेकर एक फिल्म बनाई थी फिल्म का नाम मैरीगोल्ड था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इसकी कहानी लोगों की समझ से परे थी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ अमेरिकन एक्ट्रेस अली लार्टर और हॉलीवुड डायरेक्टर विलार्ड कैरोल ने काम किया था। फिल्म की कहानी एक प्रेम कहानी थी। लेकिन इसे लोगों ने खारिज कर दिया। 19 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ ही कमा पाई, मतलब फिल्म को 17 करोड़ का नुकसान हुआ और यह सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित हुई।
सलमान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है उनकी पहली सुपरहिट फिल्म थी ‘मैंने प्यार किया’ यहीं से उन्हें जबरदस्त शोहरत मिली थी। उसके बाद ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’, और ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों ने उन्हें फिर से टॉप पर ला दिया। बीच में सलमान खान का करियर बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा, लेकिन अब वह अपने करियर के चरम पर हैं। सिकंदर फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है। उनके प्रशंसक उनके अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।
Salman khan biggest flop film marigold with ali larter had loss of 17 crore on box office