हम दिल दे चुके सनम के सेट से शुरू हुआ था सलमान-ऐश्वर्या का अफेयर
मुंबई: बॉलीवुड की सबसे चर्चित और अधूरी प्रेम कहानियों में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी आज भी याद की जाती है। इनकी मुलाकात और नजदीकियां 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर हुई थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों कलाकार एक-दूसरे के करीब आए और यहीं से इनका अफेयर शुरू हुआ।
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा में सलमान ने समीर और ऐश्वर्या ने नंदिनी का किरदार निभाया था। बताया जाता है कि सलमान खान ने खुद ऐश्वर्या का नाम इस फिल्म के लिए सुझाया था। भंसाली ने बिना ऑडिशन के उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया। दोनों की कैमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि स्क्रीन पर रील नहीं, रियल इमोशन्स नजर आते थे।
हालांकि फिल्म में जहां प्रेमी अलग हो जाते हैं, असल जिंदगी में भी यह कहानी अधूरी रह गई। करीब 3-4 साल तक रिलेशन में रहने के बाद सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया और 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ ने न सिर्फ प्रेम कहानी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया। 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 51.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
‘हम दिल दे चुके सनम’ के 11 गाने आज भी पॉपुलर हैं, जैसे ‘चांद छुपा बादल में’, ‘निम्बोड़ा’, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’। यह फिल्म प्रेम, बलिदान और संस्कृति के भाव को खूबसूरती से दर्शाती है और आज भी इसे संजय लीला भंसाली की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं। फिल्म हम दिल दे चुके सनम बॉलीवुड की बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में एक है जिसकी एंडिंड अनहैप्पी होती है।