
सैयामी खेर और गुलशन देवैया (सोर्स: सोशल मीडिया)
Saiyami Kher Gulshan Devaiah New Project: बॉलीवुड में कुछ ऑन-स्क्रीन जोड़ियां ऐसी होती हैं, जो कम फिल्मों में नजर आने के बावजूद दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेती हैं। सैयामी खेर और गुलशन देवैया की जोड़ी भी उन्हीं चुनिंदा जोड़ियों में शामिल है। दोनों ने इससे पहले ‘अनपॉज्ड’ और ‘8 ए.एम. मेट्रो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था, जहां उनकी सहज और रियल केमिस्ट्री को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा। अब एक बार फिर यह जोड़ी पर्दे पर लौटने जा रही है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
एक सूत्र ने आईएएनएस को जानकारी दी है कि सैयामी खेर और गुलशन देवैया ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि यह प्रोजेक्ट एक फीचर फिल्म है या वेब सीरीज, लेकिन इतना तय है कि इसमें दोनों कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। मेकर्स फिलहाल इस प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी जानकारियों को गोपनीय रखे हुए हैं और जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है।
सैयामी और गुलशन की जोड़ी को पहले भी उनकी नैचुरल एक्टिंग और इमोशनल डेप्थ के लिए सराहा गया है। ‘8 ए.एम. मेट्रो’ में दोनों की केमिस्ट्री ने शहरी रिश्तों की जटिलताओं को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था। वहीं ‘अनपॉज्ड’ में भी उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को प्रभावित किया था। ऐसे में इस नई पेशकश से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैयामी खेर इन दिनों अपने करियर के एक मजबूत दौर से गुजर रही हैं। वह जल्द ही अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘हैवान’ में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। इस फिल्म में शरीब हाशमी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कोच्चि, ऊटी और मुंबई जैसे खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है।
वहीं गुलशन देवैया हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस सीरीज में उन्होंने विष्णु नाम के एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया, जो बाहर से परफेक्ट दिखने वाले लेकिन अंदर से बिखरे परिवार का हिस्सा है। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब जब सैयामी खेर और गुलशन देवैया एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं, तो दर्शकों को एक इंटेंस और यादगार कहानी की उम्मीद है।






