सैयारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saiyaara Collection Day 10: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 बीत चुके हैं, इसके बावजूद अबतक इस फिल्म ने न केवल अपनी पकड़ बनाए रखी, बल्कि कमाई के नए रिकॉर्ड भी बना डाले हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर राज करने के साथ-साथ बड़े-बड़े नामों वाली फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।
दरअसल, फिल्म की कहानी, म्यूजिक और दोनों लीड एक्टर्स की केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है। दर्शक ही नहीं, ट्रेड एनालिस्ट और कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे मस्ट वॉच फिल्म बता रहे हैं।
सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दूसरे रविवार यानी 10वें दिन 8.48 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 225.73 करोड़ तक पहुंच चुका है। हालांकि, ये अभी फाइनल डेटा नहीं हैं, लेकिन फाइनल रिपोर्ट आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है।
आपको बता दें, अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को लेकर फिल्म की तुलना ‘कहो ना प्यार है’ से की जा रही है, जिसमें ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने जबरदस्त शुरुआत की थी। इसी तरह इन दोनों ने अपने डेब्यू से थिएटर में बवाल काट दिया है। सैयारा ने न केवल ‘सितारे जमीन पर’ और ‘रेड 2’ जैसी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ा हैं, बल्कि 9वें दिन हाउसफुल 5 के भी कलेक्शन को पार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- ‘किंगडम’ में अंडरकवर एजेंट बने विजय देवरकोंडा, ट्रेलर ने मचाया धमाल
मोहित सूरी की सैयारा फिल्म में इमोशन, रोमांस, म्यूजिक और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है। फिल्म का म्यूजिक एल्बम टॉप चार्ट्स पर बना हुआ है। ऐसे में जहां तनिष्क बागची के कंपोजिशन ने अलग ही जादू बिखेरा है, तो वहीं फहीम अब्दुल्ला की आवाज ने लोगों को दिवाना ही बना दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, गानों की मेलोडी और सिचुएशनल प्लेसमेंट दर्शकों को इमोशनली कनेक्ट कर रही है।
इसके साथ ही युवा दर्शक फिल्म की कहानी और म्यूजिक को खुद से कनेक्ट कर रहे हैं। बता दें, अनीत पड्डा की स्क्रीन प्रेजेंस और अहान की संजीदगी ने इस रोमांटिक म्यूजिकल को खास बना दिया है। ऐसे में अब फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए लोगों को उम्मीद है कि सैयारा 250 करोड़ क्लब में जल्द ही एंट्री कर सकती है और यह डेब्यू स्टार्स के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।