सैफ अली खान केस में नया मोड़
Sa if Ali Khan Attack Case New Update: सैफ अली खान पर हुए हमले में गिरफ्तार किए गए आरोपी शरीफुल इस्लाम का फिंगरप्रिंट घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट से मेल ना खाने की खबर सामने आई थी, इस बारे में जानकारी यह दी गई थी कि स्टेट सीआईडी ने फिंगरप्रिंट ब्यूरो को 20 सैंपल भेजे थे, जिनमें से 19 सैंपल मैच नहीं हुए हैं। मतलब सैफ अली खान के घर से बरामद किए गए एक भी फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाए, जबकि सातवें आठवें फ्लोर के बीच में मिला आरोपी का फिंगरप्रिंट शरीफुल इस्लाम से मैच कर रहा है। अब इस मामले में पुलिस ने बताया है कि घर से मिला फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मैच क्यों नहीं हुआ।
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने अपने बयान में यह बताया है कि फिंगरप्रिंट मैच करने का चांस हजार में एक होता है क्योंकि कई लोग उस चीज को छूते हैं जिससे फिंगरप्रिंट मैनिपुलेट हो जाता है और इसे पुख्ता सबूत नहीं माना जाता। इस मामले में भी वैसा ही हुआ है, सैफ अली खान के घर से बरामद किए गए फिंगरप्रिंट पर घर में मौजूद बाकी लोगों के फिंगरप्रिंट भी ओवरलैप हुए हैं, जिस वजह से फिंगरप्रिंट के मिलान में मुश्किल हो रही थी।
ये भी पढ़ें- खुद को तमन्ना भाटिया से बेहतर बताकर फंसी उर्वशी रौतेला, डिलीट पोस्ट के स्क्रीनशॉट पर हुई फजीहत
शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मुंबई पुलिस ने कई अहम सबूत पेश किए हैं
इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी है बताया जाता है कि 1000 पन्नों की चार्जशीट में शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मुंबई पुलिस ने कई अहम सबूत पेश किए हैं, जिससे पता चलता है कि सैफ अली खान मामले में पकड़ा गया आरोपी शरीफुल इस्लाम ही है। वो ही सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स है, क्योंकि शरीफुल इस्लाम के पास से जो चाकू का टुकड़ा बरामद किया गया है, वह टुकड़ा मौका-ए-वारदात से मिला टुकड़ा और सैफ अली खान की रीड की हड्डी के पास से निकला चाकू का टुकड़ा एक ही चाकू का है।