शरीफुल इस्लाम ही है सैफ अली खान पर अटैक मामले का असली हमलावर
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पुलिस ने जिस बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, फेशियल रिकग्निशन टेस्ट में उसको लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है। मतलब अब यह साफ हो गया है कि सीसीटीवी फुटेज में जो शख्स घर से बाहर निकलता हुआ नजर आ रहा है वह कोई और नहीं बल्कि शरीफुल इस्लाम ही है और उसने ही सैफ अली खान पर हमला किया था।
मुंबई पुलिस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि चेहरे की पहचान में पुष्टि हुई है कि शरीफुल इस्लाम ही असली आरोपी है। पुलिस इस मामले में अभी और भी जांच कर रही है। एफआरटी रिपोर्ट में यह पता चला है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स और गिरफ्तार किए गए शख्स की तस्वीर मेल खा रही है। इससे पहले यह दावा किया जा रहा था कि गिरफ्तार किया गया शरीफुल इस्लाम सैफ अली खान पर हमले के मामले में असली आरोपी नहीं है। दरअसल खुद शरीफुल इस्लाम के पिता ने बांग्लादेश से यह दावा किया था कि सीसीटीवी फुटेज में जो शख्स दिख रहा है वह उसका बेटा नहीं है।
ये भी पढ़ें- खुशी कपूर के साथ कौन है ये मिस्ट्री मैन? इब्राहिम या वेदांग रैना, यूजर्स ने ली चुटकी
शरीफुल इस्लाम के पिता के दावे ने मुंबई पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया था। मुंबई पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी, शुक्रवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट मिली, जिसमें यह निष्कर्ष निकाला गया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स एक ही व्यक्ति है। पुलिस के लिए यह रिपोर्ट अहम इसलिए भी है क्योंकि इस मामले को लेकर लोगों के मन में भी संदेह पैदा हो गया है। कुछ समय पहले यह रिपोर्ट भी सामने आई थी कि सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट के नमूने गिरफ्तार किए गए शरीफुल की फिंगरप्रिंट के साथ मेल नहीं खा रहे हैं।