Loveyapa Actress Khushi Kapoor Selfie With Mystery Man Fans Ask About Vedang Raina
खुशी कपूर के साथ कौन है ये मिस्ट्री मैन? इब्राहिम या वेदांग रैना, यूजर्स ने ली चुटकी
खुशी कपूर लवयापा फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। लेकिन उनकी ताजा तस्वीर चर्चा में आ गई है। उनके साथ एक मिस्ट्री मैन मौजूद है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ये वेदांग रैना हैं या इब्राहिम अली खान।
कपूर की तस्वीर ने खींचा ध्यान, फैंस ने पूछा सवाल, इब्राहिम या वेदांग
Follow Us
Follow Us :
Khushi Kapoor: खुशी कपूर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन उनकी एक तस्वीर इस समय तेजी से चर्चा में आ गई है। तस्वीर खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। लेकिन तस्वीर में उनके साथ एक मिस्ट्री मैन दिख रहा है। अब यह मिस्ट्री मैन कौन है। यह जानने के लिए लोग सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल पूछा है कि यह इब्राहिम अली खान है या वेदांग रैना।
खुशी कपूर ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा वह ग्रिड तक पहुंच गया है, जल्दी आपके दिल में पहुंचेगा। खुशी कपूर की इस ब्लैक एंड व्हाइट मिरर सेल्फी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन मिस्ट्री मैन वाली यह बात उनके समझ में नहीं आ रही है। ऐसे में उन्होंने सीधे खुशी से सवाल पूछना शुरू कर दिया है। दरअसल खुशी कपूर और वेदांग रैना को लेकर खबरें चल रही है कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में लोगों ने पूछा है कि यह वेदांग रहना तो नहीं हैं।
खुशी कपूर को और इब्राहिम अली खान को लेकर करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया है। ऐसे में यह तस्वीर उनकी भी हो सकती है, ऐसा अंदाजा फैंस लग रहे हैं अब फैंस ये जानना चाह रहे हैं की तस्वीर में खुशी कपूर के साथ आखिर कौन मौजूद है। ऐसे में यह कहा जा सकता है की खुशी कपूर ने इस तस्वीर को साझा करके फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया है। खुशी कपूर के लवयापा फिल्म की अगर बात करें तो इसमें वह जुनैद खान के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा आशुतोष राणा और कीकू शारदा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
Loveyapa actress khushi kapoor selfie with mystery man fans ask about vedang raina