सैफ अली खान मामले में डिटेंड संदिग्ध हमलावर है या नहीं?
मुंबई: सैफ अली खान अटैक मामले को 36 घंटे से अधिक समय हो गया है, लेकिन मुंबई पुलिस का हाथ खाली नजर आ रहा है। जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है वो ही असली हमलावर है या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जिसका फीचर अटैकर की तरह है, लेकिन वह हमलावर है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी अब तक पुलिस की तरफ से सामने नहीं आई है। जिस शख्स को हिरासत में लिया गया है उसका नाम शाहिद बताया गया है। वो हिस्ट्रीशीटर है। इसके नाम घर तोड़कर घुसने के 4-5 केस रजिस्टर्ड हैं। पुलिस इस मामले में संदिग्ध से फिलहाल पूछताछ कर रही है।
सैफ अली खान के बारे में अगर बात करें तो उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए डॉक्टर ने बताया कि उनकी रीड की हड्डी में गहरा घाव लगा हुआ है। लेकिन उन्हें चलने फिरने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान को फिलहाल सिर्फ आराम की जरूरत है और उनकी हालत में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। उन्हें आईसीयू से बाहर निकाल कर नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 18 फिनाले: सिकंदर की कास्ट सलमान खान के साथ
यहां देखें CCTV में हमलावर
🚨 CCTV visual of accused who ATTACKED actor Saif Ali Khan & then fled the scene.
Accused was seen EXITING the building at 2:33 AM.
– No bloodstains on his hands or cloth. Also, He is looking directly in to the camera, and that too without face mask. HOW…🤦🏼♂️ pic.twitter.com/l4OlzUc9lH
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 16, 2025
यहां देखें पकड़ा गया संदिग्ध
Saif Ali Khan knife attack case Police detained a suspect for questioning at Bandra Police station #SaifAliKhan #SaifAliKhanAttacked #Saif #SaifAliKhanInjured #Saifali https://t.co/0eVSXrVlv1 pic.twitter.com/nSTXhVYO3J
— Dilip kumar चौधरी (@Dilipkumar_PTI) January 17, 2025
मुंबई पुलिस ने जिस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, उसे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रही पहचान के आधार पर गिरफ्तार किया है। सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि यह वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया। लेकिन अभी इसकी पहचान किया जाना बाकी है। सैफ अली खान के घर से ली गई फिंगरप्रिंट्स और संदिग्ध की फिंगरप्रिंट्स को मिलाया जाएगा। सैफ अली खान के घर मौजूद नौकरों से इसकी शिनाख्त कराई जाएगी। इसके बाद मुंबई पुलिस इस बात का ऐलान करेगी कि यह असली हमलावर है या नहीं। सोशल मीडिया पर पकड़े गए संदिग्ध को लेकर यह बहस चल रही है कि पुलिस ने जिसे पड़ा है वह असली हमलावर नहीं है। वो ही हमलावर है तब भी इसका ऐलान करने के लिए पुलिस को थोड़ा वक्त और लगेगा।