
Wifi (Source. Freepik)
WiFi Signal Tips: अगर आप भी बार-बार स्लो इंटरनेट, वीडियो बफरिंग और गेमिंग में लैग से परेशान रहते हैं, तो सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि हर बार महंगा वाईफाई प्लान लेना ही समाधान नहीं होता। कई बार इंटरनेट की रफ्तार धीमी होने की सबसे बड़ी वजह होती है राउटर की गलत प्लेसमेंट। सही जगह पर राउटर रखकर आप बिना एक भी रुपया खर्च किए अपने इंटरनेट की स्पीड में बड़ा सुधार देख सकते हैं।
अक्सर लोगों को लगता है कि वाईफाई लाइट बल्ब की तरह होता है स्विच ऑन किया और पूरे कमरे में बराबर फैल गया। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। वाईफाई सिग्नल हवा में फैलते जरूर हैं, लेकिन दूरी बढ़ने के साथ ये कमजोर होते जाते हैं। अगर आपका राउटर एक कोने में रखा है और आप दूसरे कमरे या फ्लोर पर इंटरनेट चला रहे हैं, तो सिग्नल आप तक पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देते हैं।
आपके घर की मोटी दीवारें, फर्श, अलमारी, बेड और यहां तक कि दरवाजे भी वाईफाई सिग्नल को रोकते हैं। डिवाइस और राउटर के बीच जितनी ज्यादा ठोस चीजें होंगी, सिग्नल उतना ही कमजोर होता जाएगा। यही वजह है कि दूसरे कमरे या ऊपर-नीचे के फ्लोर पर इंटरनेट सबसे ज्यादा स्लो चलता है।
बहुत से लोग राउटर को छिपाने के चक्कर में फ्रिज, टीवी या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पीछे रख देते हैं। यह सबसे बड़ी गलती है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाईफाई सिग्नल में रुकावट डालते हैं, जिससे स्पीड और गिर जाती है। बेहतर यही है कि राउटर को घर के बीचों-बीच, किसी ऊंची जगह पर रखें। इससे सिग्नल चारों तरफ समान रूप से फैलेंगे और बीच में रुकावट भी कम आएगी।
ये भी पढ़े: फ्री में YouTube देखना पड़ेगा महंगा? अब वीडियो फास्ट चलाने के लिए भी लेने पड़ सकता है Premium
अगर आपका घर बड़ा है या आप ऑफिस में वाईफाई इस्तेमाल करते हैं, तो सिर्फ एक राउटर काफी नहीं होता। ऐसे में आप WiFi एक्सटेंडर या रिपीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घर या ऑफिस के हर कोने में मजबूत सिग्नल और तेज स्पीड मिलेगी।
अगली बार स्लो इंटरनेट की शिकायत करने से पहले राउटर की जगह जरूर जांच लें। सही प्लेसमेंट से न सिर्फ स्पीड बेहतर होगी, बल्कि स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन क्लास और गेमिंग का मजा भी दोगुना हो जाएगा वो भी बिना एक रुपया खर्च किए।






