Rise and Fall Finale: आज होगा ग्रैंड फिनाले, क्या अर्जुन बिजलानी ने जीती 50 लाख की ट्रॉफी? विनर को लेकर बढ़ी अटकलें
Rise and Fall Finale: बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर के होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) का पहला सीजन आज यानी 17 अक्टूबर को खत्म होने वाला है। ब्रिटिश शो पर आधारित यह भारतीय संस्करण 6 सितंबर को शुरू हुआ था, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हुए थे। शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी, जिनमें पवन सिंह, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, मनीषा रानी (वाइल्ड कार्ड) और आदित्य नारायण जैसे सितारे शामिल थे।
ग्रैंड फिनाले से पहले पवन सिंह और संगीता फोगाट ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था। बाकी कंटेस्टेंट्स के एविक्ट होने के बाद, अब केवल 6 फाइनलिस्ट ही ट्रॉफी के लिए मुकाबला कर रहे हैं। आज होने वाले ग्रैंड फिनाले में इन छह कंटेस्टेंट्स में से कोई एक पहले सीजन की ट्रॉफी उठाएगा और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम करेगा।
सोशल मीडिया पर ‘राइज एंड फॉल’ के विजेता को लेकर जोरदार चर्चाएँ चल रही हैं। कई सोशल मीडिया हैंडल्स और विकीपीडिया पर अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं, जिससे उत्सुकता और बढ़ गई है।
सोशल मीडिया चर्चा: ‘बिग बॉस तक’ एक्स (X) पेज के मुताबिक, इस सीजन की ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने जीती है।
विकीपीडिया का दावा: वहीं, विकीपीडिया के अनुसार, शो के विनर आरुष भोला बने हैं, जबकि अर्जुन बिजलानी फर्स्ट रनर-अप और अरबाज पटेल सेकंड रनर-अप रहे हैं।
ये भी पढ़ें– अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन का राहुल गांधी को करारा जवाब, पीएम मोदी का किया सपोर्ट
आज के ग्रैंड फिनाले में ये छह फाइनलिस्ट मुकाबला कर रहे हैं, जहाॅं टॉप 5 में आकृति नेगी और धनश्री वर्मा के होने की बात कही जा रही है। वहीं, नयनदीप रक्षित छठे पायदान पर आकर शो से एविक्ट हो गए हैं।
फाइनलिस्ट: अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला, अरबाज पटेल, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा और एक अन्य कंटेस्टेंट। (खबरों के अनुसार नयनदीप रक्षित टॉप 6 से बाहर हो चुके हैं)।
हालांकि, ये सभी जानकारी अपुष्ट है और इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। शो की ट्रॉफी कौन उठाएगा, इसका असली ऐलान आज 17 अक्टूबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में ही किया जाएगा। फैंस बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ पहले सीजन की ट्रॉफी अंततः किसके हाथ लगती है।