आकृति नेगी-अर्जुन बिजलानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aakriti Negi and Arjun Bijlani Argument: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के नए एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच ब्रेकफास्ट टेबल पर तगड़ी बहस देखने को मिली, जिसने दर्शकों को चौंका दिया। इस बार विवाद की वजह बनीं आकृति नेगी, जिन्होंने कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी और आहाना कुमरा की टिप्पणियों पर गुस्सा जाहिर किया।
घटना की शुरुआत तब हुई जब अहाना ने सभी को नाश्ते के लिए इकट्ठा होने का सुझाव दिया। डाइनिंग टेबल पर उन्होंने अर्जुन से कहा, “हे भगवान, यह लड़की (आकृति) कभी थैंक्स नहीं कहती, कभी प्लीज नहीं बोलती, कभी सॉरी नहीं बोलती।” अर्जुन ने भी उनकी बात से सहमति जताई और कहा, “वह सिर्फ बनावटी मुस्कान बनाना जानती है और फिर गलत बातें कह देती है। कोई गेम नहीं, बिल्कुल नहीं।”
इसके बाद अहाना ने कहा कि आकृति न्यूज चैनल में ज्यादा फिट होगी। इस टिप्पणी ने आकृति नेगी को आग में घी डालने का काम किया और उन्होंने दोनों कंटेस्टेंट्स को खरी-खरी सुनाई। बाद में आकृति ने अनाया बांगर को बताया कि इस तरह के टकराव से वह कितनी असहज महसूस करती हैं।
आकृति नेगी ने कहा, “असल जिंदगी में मैं बहुत अलग हूं। कल जो हुआ, मुझे यह सब करना पसंद नहीं है। कभी-कभी माफी मांगने का मन करता है, लेकिन कुछ टिप्पणियां इतनी गहरी चोट पहुंचाती हैं कि मैं पहल करने से ही पीछे हट जाती हूं।” अनाया ने आकृति का समर्थन करते हुए कहा कि दूसरे कंटेस्टेंट का व्यवहार गलत था।
इससे पहले के एपिसोड में अर्जुन बिजलानी को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन जनता की वोटिंग से वो सुरक्षित रहे। इसके बाद अर्जुन का आक्रामक रुख दिखाई दिया और उन्होंने बाली और आकृति के साथ तीखी बहस की।
ये भी पढ़ें- Bachat Utsav: मंडी पहुंचीं कंगना रनौत, लोगों से स्वदेशी चीजों के इस्तेमाल का किया आह्वान
शो में कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा गया है कि ‘रूलर्स’ और ‘वर्कर्स’। वर्कर्स में बाली, अहाना कुमरा, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, आरुष भोला और आकृति नेगी शामिल हैं, जबकि रूलर्स में अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, कीकू शारदा, नयनदीप रक्षित और अरबाज पटेल हैं। आपको बता दें, ‘राइज एंड फॉल’ को अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे स्ट्रीम किया जा रहा है, जबकि सोनी टीवी पर इसे रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)