
Riddhima Kapoor Flight Landing: अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) हाल ही में फ्लाइट लैंडिंग के दौरान एक ऐसे डरावने वाकये से गुजरीं, जिसे वह शायद कभी भुला नहीं पाएंगी। इस ट्रिप में उनके साथ उनकी लाडली बेटी समारा (Samara) भी थीं, और वह भी इस घटना से काफी डर गई थीं। रिद्धिमा ने इस अनुभव को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया, और ‘शुकराना गुरुजी’ लिखकर अपनी और बेटी की सलामती पर आभार जताया।
रिद्धिमा ने अपने साथ हुई इस घटना की कहानी घटना के कुछ ही घंटे बाद लोगों को सुनाई, जो वाकई दिल दहलाने वाली है और जिसने उन्हें और उनकी बेटी को कुछ समय के लिए सदमे में डाल दिया था।
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “शुकराना गुरुजी, आज मैंने और मेरी बेटी ने वो अनुभव किया जिसे में जीवन में कभी भुला नहीं सकती।” उन्होंने बताया कि यह खौफनाक पल कब आया: “हमारी फ्लाइट ने जमीन को छुआ ही था कि अचानक फिर से इसने आसमान की ओर उड़ान भरी। उन कुछ सेकंड में हम दोनों के दिलों की धड़कनें थम सी गई थीं।”
यह अप्रत्याशित घटना, जिसमें लैंडिंग के ठीक बाद फ्लाइट को फिर से हवा में उठाना पड़ा, संभवतः ‘गो-अराउंड’ की स्थिति थी, जो यात्रियों के लिए बहुत डरावनी हो सकती है।
उस डरावने पल में रिद्धिमा ने अपनी बेटी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने लिखा है, “मैंने उसका (बेटी समारा) हाथ बहुत जोर से पकड़ा और वो सहमी हुई नजरों से बस मुझे देख रही थी और बस जो मैं कर सकती थी वो इतना ही था कि मैं उसके लिए मजबूत बने रहने की कोशिश कर सकूं और चुपचाप अंदर से अपनी सांसें संभाल रही थी।”
ये भी पढ़ें- ‘गुजरात में हिमाचल की शेरनी’, कंगना रनौत ने शेयर कीं गिर नेशनल पार्क की तस्वीरें
रिद्धिमा ने आगे लिखा था, “हम कुछ देर के लिए सदमे में थे, लेकिन हम सुरक्षित हैं और आखिर में यही सबसे जरूरी है। इस तरह के अनुभव आपको हिलाकर देते हैं, लेकिन आपको यह भी याद दिलाते हैं कि जिंदगी कितनी नाजुक और कितनी कीमती है।”
बता दें कि रिद्धिमा कपूर साहनी, दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की बेटी हैं। रिद्धिमा एक फैशन जूलरी डिजाइनर हैं और बिजनेसमैन भरत साहनी से उनकी शादी हुई है। दोनों की एक बेटी समारा है। रिद्धिमा कपूर जल्द ही कपूर फैमिली के साथ नई सीरीज ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज का प्रीमियर 21 नवंबर को होने जा रहा है।






