मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त की 3 मई को डेथ एनिवर्सरी है। उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर सब उन्हें याद कर रहे हैं, तो वहीं संजय दत्त भी अपनी मां नरगिस को याद कर इमोशनल हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ बचपन और युवावस्था की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि मिस यू मां, आप आज नहीं हो, फिर भी आपकी उपस्थिति हर पल महसूस होती है। हमने आपको अपने दिल में बसा कर रखा है और आपकी यादें हमें जिंदा रखे हैं। लव यू मां।
पहली तस्वीर में नरगिस दत्त बेठी हैं और उनके पास संजय दत्त खड़े हैं। संजय दत्त की यह बचपन की फोटो बेहद प्यारी है। इसके बाद एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में संजय दत्त और नरगिस एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। तीसरे तस्वीर में भी नरगिस अपने बेटे की तरफ निहारती नजर आ रही हैं।
संजय दत्त द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा कि कौन जानता था कि यहीं लड़का आगे चलकर मुंबई पर राज करेगा, मेरा पसंदीदा हीरो। दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई आप को प्यार देने के लिए खुदा है आप की मां इंशाअल्लाह जन्नत से आपके लिए दुआ कर रही होंगी, क्युकी आप गोल्डन हार्ट हो।
नरगिस ने अपने करियर की शुरुआत 1935 में ‘तलाश-ए-हक’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके वह कई फिल्मों में नजर आईं और अपने समय की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं। नरगिस 3 मई 1981 को संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी की रिलीज से चार दिन पहले इस दुनिया को अलविदा कह गईं। वह कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थीं।