
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election Security: नासिक और मालेगांव महानगरपालिका चुनावों के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सोमवार से प्रशासनिक प्रक्रियाओं में तेजी आएगी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद – करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में रूट – मार्च निकाले जाएंगे।
मंगलवार 13 जनवरी से पूरे शहर में कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात कर दिया जाएगा। विशेष रूप से संवेदनशील माने जाने वाले मालेगांव महानगरपालिका के लिए ग्रामीण पुलिस बल ने व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की है।
नासिक पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के निर्देशानुसार, विशेष शाखा के उपायुक्त किरणकुमार चव्हाण और सहायक आयुक्त संदीप मिटके ने सुरक्षा का खाका तैयार किया है।
शहर के चौदह पुलिस थानों के जांच दल, मतदान केंद्र और स्ट्रांग रूम जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सशख पुलिस टुकड़ियों तैनात की गई हैं। साथ ही, दोनों परिमंडलों में उपायुक्त मोनिका राउत और किशोर काले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के आदेश पर मालेगांव के अपर पुलिस अधीक्षक तेगबीर संधू और नाशिक के अपर अधीक्षक आदित्य मिरखेलकर सुरक्षा कमान संभाल रहे हैं।
चुनाव के दौरान नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) से हर टीम और मतदान केंद्र पर तैनात अधिकारियों को ‘वायरलेस कॉल’ के जरिए लगातार अपडेट लिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए सीसीटीवी और जीपीएस जैसी आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है।
नासिक शहर: पुलिस आयुक्त, 3 उपायुक्त, 7 सहायक आयुक्त और 3,000 स्थानीय पुलिस अधिकारी-कर्मचारी
अतिरिक्त बल: 900 अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी और 1800 होमगार्ड।
यह भी पढ़ें:-वोटकर नासिककर अभियान को जबरदस्त प्रतिसाद; 15 जनवरी को वोट जरूर डालें: आयुक्त मनीषा खत्री
मालेगांव: पुलिस अधीक्षक, 2 अपर अधीक्षक, उपविभागीय अधिकारी और 1,200 पुलिस कर्मियों सहित होमगार्ड की टुकड़ियों।
विशेष बलः राज्य आरक्षित पुलिस बल (SRPF) की कंपनियां भी तैनात रहेंगी।






