रेखा की उमराव जान फिल्म हो रही है री रिलीज, सिनेमाघरों में 4K प्रिंट में इसे देख सकेंगे दर्शक
मुंबई: रेखा की फिल्म उमराव जान को कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल है। इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। 1981 में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक बार फिर यह सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 27 जून को यह देश भर के सिनेमाघरों में रेखा की उमराव जान 4K प्रिंट के साथ रिलीज होगी। जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है, उनके पास इस फिल्म को एक बार और थिएटर में अच्छे प्रिंट के साथ देखने का मौका है, जिन्होंने फिल्म नहीं देखी है, वह 44 साल पहले बनी इस फिल्म को थिएटर में जाकर देख सकते हैं।
फिल्म के री रिलीज के बारे में बात करते हुए निर्देशक मुजफ्फर अली ने बताया कि वह इसके साथ एक लिमिटेड एडिशन वाली कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च कर रहे हैं, जो उमराव जान की मेकिंग के बीटीएस को दिखाती है। इस किताब में पहले कभी ना देखी गई शूटिंग के समय की फोटो मौजूद है। कॉस्ट्यूम है, स्केच है, कविता और सेट से जुड़े कई किस्से शामिल हैं। इस किताब के माध्यम से लोगों को यह जानने और समझने का मौका मिलेगा कि 44 साल पहले फिल्म मेकिंग का माहौल कैसा हुआ करता था।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा कमल हासन का तमिल कन्नड़ विवाद, KFCC ने ठग लाइफ पर लगाया बैन
1981 में रिलीज हुई रेखा की फिल्म उमराव जान बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म के लिए रेखा को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने को भी काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में रेखा के साथ फारुख शेख और राज बब्बर जैसे कलाकार नजर आए थे। साल 2006 में इसी कहानी पर उमराव जान नाम से ही एक और फिल्म बनी थी, जिसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी, इसे जेपी दत्ता ने बनाया था। मुजफ्फर अली की उमराव जान की अगर बात करें तो उसमें संगीत खैयाम ने दिया था और इसके गीत को मशहूर शायर शहरयार ने लिखे थे। दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए, गाना बहुत फेमस हुआ था।