रजा मुराद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Raza Murad Instagram Post: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रजा मुराद हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और फिल्मों से जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में गुरुवार को उन्होंने अपनी 1990 की हॉरर फिल्म ‘बंद दरवाजा’ के एक ड्रामेटिक सीन का वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया।
रजा मुराद ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का क्लिप पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि इस सीन में उन्होंने एक भूतिया किरदार निभाया था। इस सीन में वह अरुणा इरानी के साथ कुनिका (जो अब बिग बॉस में नजर आ रही हैं) को बहकाने की कोशिश करते हैं। उनका मकसद कुनिका को अपने ग्रुप में शामिल कराना था ताकि वह अपने गलत करने वालों से बदला ले सके।
फिल्म ‘बंद दरवाजा’ का निर्देशन श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने किया था। इस फिल्म में कुनिका, चेतना दास, मंजीत कुल्लर, अरुणा इरानी, अनिरुद्ध अग्रवाल और हश्मत खान जैसे कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म को यादगार बनाया। फिल्म ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई। इसकी लागत से दोगुना कमाई करने वाली यह फिल्म आज भी हॉरर और ड्रामा प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय है।
फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गर्भवती नहीं हो पा रही थी और इस कारण गहरे दुख में थी। अचानक उसे एक रहस्यमयी व्यक्ति से मुलाकात होती है, जो उसे गर्भवती होने में मदद करने का वादा करता है, लेकिन शर्त यह होती है कि अगर बेटी हुई तो वह महिला को बेटी दे देगा, और अगर बेटा हुआ तो महिला को बेटे की जिम्मेदारी रखनी होगी।
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने बिहार चुनाव से पहले जनता को दिया संदेश, बोलीं- विकास होगा तो पलायन रुकेगा
महिला इस शर्त को मान लेती है और गर्भवती होकर एक बेटी को जन्म देती है। हालांकि, बाद में वह अपनी बेटी को देने से इनकार कर देती है। यहीं से कहानी में डरावना मोड़ आता है और फिल्म एक भयानक हॉरर ड्रामा में बदल जाती है। हालांकि, 34 साल पुरानी यह फिल्म आज भी अपनी हॉरर कहानी, एक्टिंग और ड्रामेटिक प्रस्तुति के कारण ताजा और दिलचस्प लगती है। रजा मुराद के इस सीन शेयर करने से फैंस ने भी अपनी यादें ताजा कर लीं और वीडियो को खूब सराहा गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)