अदा शर्मा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Adah Sharma Viral Video: बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। फनी वीडियोज और माइंड चैलेंजिंग गेम्स शेयर करने वाली अदा इस बार एक धार्मिक और सांस्कृतिक पहल के लिए सुर्खियों में आई हैं।
दरअसल, हाल ही में अदा शर्मा को उगदार मेगा यूथ फेस्टिवल में देखा गया, जहां उन्होंने हजारों लोगों के सामने विष्णु सहस्रनाम का पाठ किया। इस फेस्टिवल का आयोजन इस्कॉन मंदिर की तरफ से किया गया, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को धर्म और संस्कारों से जोड़ना और सही-गलत की पहचान कराना है।
अदा शर्मा ने इस अवसर पर ट्रेडिशनल और सिंपल साड़ी पहनी हुई थी। मंच पर खड़ी होकर उन्होंने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ विष्णु सहस्रनाम का पाठ किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अदा ने बताया कि उनके पास पूरा वीडियो उपलब्ध नहीं है, लेकिन जो हिस्सा उन्होंने साझा किया है, वह दर्शकों को काफी प्रेरित कर रहा है। फैंस ने कमेंट्स में उनकी तारीफ की और लिखा कि उनकी आवाज में विष्णु सहस्रनाम सुनना बेहद खास अनुभव है। एक यूजर ने लिखा, “भगवान विष्णु की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।” वहीं, दूसरे ने कहा, “लगता है भगवान विष्णु की आप पर विशेष कृपा है।”
आपको बता दें, अदा शर्मा पहले भी धार्मिक गायन के लिए जानी जाती रही हैं। उनके शिव तांडव स्तोत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उन्होंने महाकुंभ 2025 में भी शिव तांडव स्तोत्र का गायन किया था। अदा हमेशा सनातन धर्म, सच्चाई और हिंदुत्व के मूल्यों को बढ़ावा देती रही हैं।
ये भी पढ़ें- OTT की सबसे महंगी फिल्म जिसने बजट और विजुअल्स से रचा इतिहास, ‘कल्कि’ और ‘RRR’ को भी छोड़ा पीछे
इसके अलावा, अदा की बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही है। फिल्म ने मात्र नौ दिनों में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। फिलहाल अदा का यह धार्मिक और सांस्कृतिक प्रदर्शन उनके फैंस के लिए एक अलग और प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ और इस वीडियो पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)