थामा में दिखा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया अवतार यक्षासन
Nawazuddin Siddiqui New Avatar in Thama: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर दर्शकों को अपने नए अंदाज से चौंकाने के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘थामा’ इन दिनों चर्चाओं में है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन ‘यक्षासन’ नाम के किरदार में नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने हाल ही में अपने अनुभव शेयर किए।
नवाजुद्दीन ने बताया कि यह किरदार उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें उन्होंने अपने बच्चों के लिए कुछ नया और दिलचस्प करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि यह रोल मेरे लिए काफी अलग और नया है, जिसे मैं लंबे समय से निभाना चाहता था। फिल्म में मेरी भूमिका थोड़ी अजीब है, लेकिन यही अजीबपन इसे मजेदार और चुनौतीपूर्ण बनाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे बच्चे जब मुझे ‘यक्षासन’ के रूप में देखेंगे, तो उन्हें यह किरदार बेहद पसंद आएगा। मैंने इस पर बहुत मेहनत की है।
नवाजुद्दीन ने अपने अभिनय सफर को एक बल्लेबाज के खेल से तुलना करते हुए कहा कि हर नया रोल उनके लिए एक अनपेक्षित गेंद की तरह होता है। उन्होंने कहा कि फिल्मकार आज भी उन्हें नए और अलग किरदारों में देखना चाहते हैं, यह उनके लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। फिल्म ‘थामा’ में नवाजुद्दीन के साथ आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक जैसे कलाकार नजर आएंगे।
फैसल मलिक को दर्शक पहले ‘प्रहलाद चाचा’ के रूप में देख चुके हैं, और इस बार वे एक अहम किरदार निभा रहे हैं। ‘थामा’ एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसमें एक वैंपायर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जबकि इसके निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं। कहानी निरंजन भट्ट और सुरेश मैथ्यू ने लिखी है।
ये भी पढ़ें- ‘खलीफा’ में आमिर अली की भूमिका निभाएंगे पृथ्वीराज सुकुमारन, अगले साल होगी रिलीज
थामा मैडॉक्स फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और आने वाली ‘स्त्री 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। दर्शक इस यूनिवर्स में ‘थामा’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। ‘थामा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दीपावली पर यह फिल्म सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवीने की दीवानियत’ से टकराएगी। इस त्योहारी सीजन में दर्शकों को रोमांस, कॉमेडी और हॉरर का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।