एयर इंडिया में उड़ान भरने की पोस्ट पर ट्रोल हुई रवीना टंडन
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एयर इंडिया के विमान में बैठकर उड़ान भरी और साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के लिए संवेदना जताई, तो वहीं एयर इंडिया के सपोर्ट में उन्होंने ढेर सारी बातें लिखी है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ इस पोस्ट को शेयर किया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स रवीना टंडन से तीखा सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि एयर इंडिया के सपोर्ट में की गई उनकी पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है।
सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के विमान से उड़ान भरते वक्त ली गई तस्वीर वाली रवीना टंडन की पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अपने 11 ए सीट तो बुक नहीं की? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, गुड लक मैडम। एक अन्य यूजर में लिखा कि सवाल पूछने के बजाय सेलिब्रिटी एयर इंडिया की तारीफ कर रहे हैं, क्या उन्हें ऐसा करने के लिए पैसा मिल रहा है? रवीना की पोस्ट पर ऐसे ढेरों कमेंट्स मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- तुर्की पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया भारत सरकार की तरह उन्हें भी नहीं था अंदाजा
रवीना ने पोस्ट में क्या लिखा
नई शुरुआत… सभी बाधाओं के बावजूद फिर से उठना और उड़ान भरना… सब कुछ फिर से शुरू करना, अधिक शक्ति की ओर नया संकल्प। माहौल गंभीर था और चालक दल के सदस्यों की मुस्कान दुख से रंगी हुई थी। मौन यात्री और चालक दल के सदस्य मौन संवेदना और सूक्ष्म आत्मविश्वास के साथ जुड़े हुए थे। उन परिवारों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। एक ऐसा घाव जो कभी नहीं भरेगा। भगवान हमेशा आपकी मदद करें @airindia। निडर और दृढ़ इच्छाशक्ति से उबरकर फिर से मजबूत बनने की। ♥️ जय हिंद।
रवीना टंडन के पहले कॉमेडियन वीर दास ने एयर इंडिया के क्रू की तारीफ की थी, लेकिन उन्होंने एयरलाइंस की कमियों के बारे में भी बताया था, ऐसे में वो लोगों के निशाने पर नहीं आए। रवीना टंडन ने अपनी पोस्ट में एयर इंडिया को सपोर्ट किया है, शायद यही कारण है कि लोगों की उनकी पोस्ट पसंद नहीं आई है। आपको बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने की कुछ सेकंड्स बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया था। दुर्घटना के वक्त विमान में 242 लोग यात्रा कर रहे थे, जिनमें से सिर्फ एक ही जिंदा बच पाया, बाकी सब की मौत हो गई थी। उसके बाद से एयरलाइन को लेकर लोगों में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है।