रश्मिका मंदाना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ‘8 घंटे शिफ्ट’ को लेकर गर्मागर्म बहस छिड़ी हुई है। इस चर्चा की शुरुआत तब हुई जब दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग रखी थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था। अब इस बहस में साउथ और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना ने भी अपनी राय रखी है।
दरअसल, रश्मिका मंदाना, जो कन्नड़, तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में एक्टिव हैं, उन्होंने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि शिफ्ट की टाइमिंग अलग-अलग इंडस्ट्रीज में किस तरह से काम करती है।
रश्मिका मंदाना ने 8 की शिफ्ट डिबेट पर कही ये बात
साथ ही बातचीत में रश्मिका ने कहा, “हम साउथ इंडस्ट्री में ज्यादातर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करते हैं, जबकि हिंदी सिनेमा में अधिकतर शूटिंग सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक होती है।”
रश्मिका ने यह भी कहा कि वह फिल्म की जरूरत के हिसाब से लंबे समय तक काम करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। उन्होंने कहा, “कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनमें एक दिन की शूटिंग 36 घंटे तक हो ही जाती है और कई बार तो ये भी होता है कि 2-3 दिन तक बिना घर गए काम करना पड़ता है।”
ये भी पढ़ें- अंकिता ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, विक्की जैन को बताया सपोर्ट सिस्टम
रश्मिका का मानना है कि इस तरह की शिफ्ट पर बहस जरूरी है, लेकिन इसका हल बातचीत और सहमति से निकलना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह जरूरी है कि टीम के बीच बातचीत हो कि किसके लिए क्या काम करता है। यह हर किसी की व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है।”
एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इन सबके बीच अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘कुबेरा’ रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा वह जल्द ही ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘थामा’, ‘मायसा’ और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 3’ में नजर आएंगी।
वहीं बता दें, कुछ दिन पहले रश्मिका ने अपने लंदन से कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें एक्ट्रेस ने शहर के फूड व्यू का आनंद लिया, तो उन्होंने कई स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा और इस एडवेंचर की झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।