
कॉफी विद करण (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Karan Johar On Not Inviting Virat Kohli On KWK: फिल्ममेकर करण जौहर का चर्चित टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ अपने बोल्ड सवालों और ग्लैमर के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस शो में अब तक कई बॉलीवुड सितारे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के राज खोल चुके हैं। वहीं, कई बार शो पर आए मेहमानों के बयान विवादों में भी घिर चुके हैं। अब खुद करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अब कभी भी किसी क्रिकेटर को इस शो में आमंत्रित नहीं करेंगे।
दरअसल, हाल ही में करण जौहर ने सानिया मिर्जा के साथ मिंत्रा के ग्लैम स्ट्रीम इवेंट में बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने कभी विराट कोहली को अपने शो के लिए इन्वाइट नहीं किया और अब वो भविष्य में किसी भी क्रिकेटर को बुलाने का इरादा नहीं रखते। उन्होंने साफ कहा कि “हार्दिक और केएल राहुल के साथ जो हुआ, उसके बाद मैंने तय कर लिया कि अब कोई क्रिकेटर इस शो का हिस्सा नहीं बनेगा।”
बता दें, साल 2019 में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में शामिल हुए थे। इस दौरान हार्दिक ने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिनसे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई आपत्तिजनक खुलासे किए थे। एक बयान में तो हार्दिक ने कहा था कि उन्होंने अपने माता-पिता को बताया था कि उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
ये भी पढ़ें- ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में पहुंचे हंसराज रघुवंशी, बागेश्वर धाम सरकार के चरणों में बैठे आए नजर
सिर्फ इतना ही नहीं, ये मामला इतना बढ़ गया था कि बीसीसीआई (BCCI) ने दोनों खिलाड़ियों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। बाद में हार्दिक और राहुल ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, लेकिन तब तक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। फिलहाल इस मामले को बढ़ता देखकर करण जौहर ने चुप्पी तोड़ी थी और उन्होंने मामले पर अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा था कि “ये मेरा शो था और मैंने ही उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया था, इसलिए जो कुछ भी हुआ उसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है।”






