रश्मि देसाई (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई नया प्रोजेक्ट या फोटोशूट नहीं, बल्कि उनकी एक तस्वीर को लेकर मचा बवाल है।
दरअसल, हाल ही में रश्मि को अपनी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में भावुक हालातों में देखा गया था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई तस्वीर पोस्ट की, जिसने यूजर्स को नाराज कर दिया।
रश्मि देसाई ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज
रश्मि देसाई ने व्हाइट शर्ट में लाइट मेकअप के साथ एक क्लोजअप तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस काफी सिंपल और सजी-धजी नजर आ रही हैं। हालांकि, यूजर्स को ये बात रास नहीं आई कि एक्ट्रेस ने इतनी जल्दी सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर अपनी तस्वीरें पोस्ट करनी शुरू कर दी हैं।
लोगों का मानना है कि जब हाल ही में उनकी दोस्त शेफाली का निधन हुआ है, तो उन्हें थोड़ा समय सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए था। कई यूजर्स ने रश्मि पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया और भद्दे कमेंट्स करने लगे। कुछ तो इतने नाराज हो गए कि उन्होंने रश्मि को मरने की बद्दुआ तक दे डाली।
एक्ट्रेस को यूजर्स ने दी मरने की बद्दुआ
एक यूजर ने कमेंट किया, “अगला नंबर तुम्हारा ही है।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “थोड़ा तो सब्र कर लेतीं, दोस्त का गम दिखावे का था क्या?” इस तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि, अब तक रश्मि देसाई ने इन ट्रोल्स का कोई जवाब नहीं दिया है और उन्होंने चुप्पी साध रखी है।
ये भी पढ़ें- एक्टर्स के TMKOC छोड़ने पर बोलीं निधि भानुशाली, दिलीप-मुनमुन को लेकर कही ये बात
आपको बता दें कि रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और डेली अपडेट्स शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5.8 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जो उनकी हर पोस्ट पर रिएक्ट करते हैं।
रश्मि का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मि को आखिरी बार टीवी शो ‘नागिन’ में देखा गया था, जहां उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिलहाल, ट्रोलिंग के इस तूफान के बीच एक्ट्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रश्मि जल्द ही इस पर अपनी बात रखेंगी।