
Fa9la Guinness World Records: बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपराची ने म्यूजिक इंडस्ट्री में ऐसा इतिहास रच दिया है, जो बहुत कम कलाकारों के हिस्से आता है। रणवीर सिंह स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ के सुपरहिट गाने ‘फासला (Fa9la)’ ने आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बना ली है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद फ्लिपराची भारत में भी एक बड़ा इंटरनेशनल नाम बनकर उभरे हैं।
फिल्म ‘धुरंधर’ का यह गाना बिलबोर्ड अरबिया चार्ट्स में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 पर रहने वाला ट्रैक बन गया है। यही नहीं, Fa9la ने एक साथ चार बड़े चार्ट्स टॉप 100 आर्टिस्ट, हॉट 100 सॉन्ग्स, टॉप 50 खलीजी और टॉप 50 अरेबिक हिप-हॉप में टॉप पोजिशन हासिल की है। इस ऐतिहासिक कामयाबी ने इसे गिनीज रिकॉर्ड का हिस्सा बना दिया।
अपनी इस बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए फ्लिपराची ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, हबीबी! यह मेरे लिए किसी सपने जैसा है।” उन्होंने बताया कि यह उनके लिए और भी खास है क्योंकि यह गाना उस भाषा में सुपरहिट हुआ, जिसमें इसे गाया तक नहीं गया। रैपर के मुताबिक, एक फोटोशूट के दौरान उन्हें पता चला कि उनका गाना एक साथ चार चार्ट्स में नंबर-1 पर है।
फिल्म में ‘फासला’ एक बेहद अहम सीन पर आता है, जब अक्षय खन्ना का किरदार हथियारों की डील के लिए बलूच पहुंचता है। गाने की दमदार बीट और एनर्जी ने थिएटर में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रिलीज के बाद यह ट्रैक सोशल मीडिया पर छा गया और इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और मीम्स में ट्रेंड करने लगा। माना जा रहा है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता में भी इस गाने की बड़ी भूमिका रही।
ये भी पढ़ें- रात 2 बजे सना खान के पति को मैसेज करती हैं राखी सावंत, नमाज से लेकर रोजा तक एक्ट्रेस ने किया खुलासा
फ्लिपराची ने बताया कि भारत से उन्हें जबरदस्त प्यार मिल रहा है। उनके सोशल मीडिया डीएम्स हर दिन हजारों मैसेज से भर रहे हैं, जहां फैंस उन्हें टैग कर अपने रील्स और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। फ्लिपराची ने अपने इंडिया टूर का ऐलान भी कर दिया है, जो 14 मार्च 2026 से शुरू होगा। उन्होंने भारतीय फैंस से शहरों के सुझाव भी मांगे हैं और बाकी तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।






