Ranveer Singh Dance With Donald Trump Jr Netra Mantena Wedding Video Viral
रणवीर सिंह ने ट्रंप जूनियर के साथ किया जमकर डांस, ‘अपना टाइम आएगा’ पर झूमे विदेशी मेहमान
Ranveer Singh Dance: उदयपुर में नेत्रा मंटेना की शाही शादी सुर्खियों में है। उनके संगीत में रणवीर सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ व्हाट झुमका पर डांस किया।
Ranveer Singh Wedding Performance: US अरबपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी इन दिनों ग्लोबल सुर्खियों में है। उदयपुर में हो रही इस शाही शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के बड़े नाम शामिल हुए। इसी भव्य समारोह के संगीत की एक खास वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जहां रणवीर सिंह डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन को स्टेज पर डांस करवाते दिखाई दे रहे हैं।
विजक्राफ्ट वेडिंग्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रणवीर बेहद मजाकिया अंदाज में ट्रंप जूनियर को बुलाते हैं और उन्हें अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के हिट गाने ‘व्हाट झुमका?’ पर थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। स्टेज पर रणवीर की एनर्जी देख हर कोई झूम उठता है। गोल्डन लहंगे में बेटिना एंडरसन बेहद ग्लैमरस थीं जबकि रणवीर ब्लैक फॉर्मल सूट में super stylish दिख रहे थे।
रणवीर यहीं नहीं रुके। उन्होंने मेहमानों को अपनी फिल्म सिम्बा के सुपरहिट गाने ‘आंख मारे’ पर भी डांस करवाया। माहौल पूरी तरह बॉलीवुडमय बना हुआ था। रणवीर ने अपने आइकॉनिक रैप ‘अपना टाइम आएगा’ की परफॉर्मेंस से विदेशी मेहमानों को भी दीवाना कर दिया। उनकी लाइव एनर्जी ने पूरे वेन्यू में तूफानी रिएक्शन पैदा कर दिया। इस हाइट-प्रोफाइल संगीत समारोह को करण जौहर ने होस्ट किया था, जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी-अपनी फिल्मों के हिट गानों पर परफॉर्म किया।
जाह्नवी कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज़ भी इस भव्य संगीत में परफॉर्म करते नजर आए। हर एक परफॉर्मेंस ने शादी की शान और भी बढ़ा दी। यह सिर्फ एक भारतीय स्टार-स्टडेड शादी नहीं थी, बल्कि एक इंटरनेशनल इवेंट था। संगीत और शादी के प्री-फंक्शन में जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज जैसे ग्लोबल सुपरस्टार भी पहुंचे। उनकी परफॉर्मेंस ने समारोह को सचमुच इंटरनेशनल शो में बदल दिया।
अरबपति कपल की राजसी शादी
नेत्रा मंटेना और सुपरऑर्डर के को-फाउंडर एवं CTO वामसी गादिराजू की यह शादी भारत की सबसे हाई-प्रोफाइल वेडिंग्स में से एक बन गई है, जिसमें दिग्गज अरबपति, राजनीतिक हस्तियां और इंटरनेशनल VIP शामिल हुए। इस ग्रैंड वेन्यू में बॉलीवुड का तड़का और हॉलीवुड का ग्लैमर मिलकर एक यादगार नाइट बन गया।
Ranveer singh dance with donald trump jr netra mantena wedding video viral