
पाकिस्तानियों को पसंद आया 'धुरंधर' का एक्शन, बोले- 'हम तो आशिकी मौसिकी से बाहर नहीं आ पाते'
Pakistani Reaction On Dhurandhar: रणवीर सिंह, संजय दत्त, और अक्षय खन्ना स्टारर स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर भारत में तो धमाल मचा ही रहा है, लेकिन अब यह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दर्शकों के बीच भी चर्चा का केंद्र बन गया है। फिल्म का इंटेंस एक्शन, दमदार डायलॉग्स और भारत-पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसियों से जुड़ा प्लॉट पाकिस्तानी दर्शकों को भी खींच रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
फिल्म का ट्रेलर, जिसकी शुरुआत अर्जुन रामपाल के आईएसआई ऑफिसर मेजर इकबाल के मोनोलॉग से होती है, जिसमें वह 1971 के युद्ध के बाद की निराशा और ‘ब्लीड इंडिया विद अ थाउजेंड कट्स’ वाली सोच का जिक्र करते हैं, ने पाकिस्तान में कुछ दर्शकों का ध्यान खींचा है।
ट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कई पाकिस्तानी दर्शकों ने ट्रेलर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। एक दर्शक ने कमेंट किया, “पाकिस्तानी हूं, लेकिन मुझे ट्रेलर पसंद आया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने फिल्म के किरदारों का हवाला देते हुए लिखा, “चौधरी असलम, रहमान डकैत और बाकी कई पाकिस्तान के असली लोग रहे हैं। यह फिल्म देखने लायक लग रही है।”
कुछ दर्शकों को तो फिल्म में संजय दत्त (पाकिस्तानी पुलिस अफसर चौधरी असलम के रोल में), अर्जुन रामपाल (मेजर इकबाल), और अक्षय खन्ना (रहमान डकैत) का ‘पूरा पाकिस्तानी पैकेज’ देखकर यह गलतफहमी भी हो गई कि शायद यह फिल्म पाकिस्तान की बहादुरी पर आधारित है।
ये भी पढ़ें- समीर वानखेड़े की जीत, आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड से हटेगा विवादित सीन
सकारात्मक प्रतिक्रिया के बीच, पाकिस्तानी दर्शकों को सबसे बड़ा मलाल इस बात का सता रहा है कि उनके मुल्क में इस स्तर की एक्शन और थ्रिलर फिल्में क्यों नहीं बनतीं।
एक दर्शक ने एक पाकिस्तानी ड्रामा पेज पर कमेंट करते हुए निराशा जताई, “ऐसी कहानियों पर मूवीज पाकिस्तान में बननी चाहिए, पर हम तो आशिकी मौसिकी से बाहर नहीं आ पाते।” दूसरे यूजर ने लिखा, “जो काम पाकिस्तान न कर पाया, भारत ने कर दिया। हिट होगी, हिट, लेकिन अपने राइटर, डायरेक्टर सब सो रहे हैं।” आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।






