Photo: Twitter
मुंबई: रानी मुखर्जी को दर्शकों ने फिल्म ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ में काफी पसंद किया था। तब से दर्शकों को इस फिल्म के अगले भाग का बेसब्री से इंतजार था। अब दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है। खबरों के मुताबिक ‘मर्दानी-3’ की कहानी फाइनल कर ली गई है और जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
दोबारा पुलिस अफसर बनने को उत्साहित हैं रानी
रानी ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पुलिस अफसर का किरदार निभाने के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन बस इसके लिए एक बढ़िया कहानी होनी चाहिए। अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के दौरान ‘मर्दानी 3’ की कहानी को लेकर रानी ने फिल्म के निर्देशक और लेखक गोपी पुथरान से कई बार बातचीत की। तभी उन्होंने इसका स्टोरी आइडिया फाइनल कर दिया था।
‘मर्दानी 3’ में अलग रूप में दिखेंगी रानी
‘मर्दानी 3’ का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले होगा। ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी एक ऐसे जांबाज पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आई थी, जो गुंडों से लोहा लेती है। उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘मर्दानी 3’ उनके इस रूप का विस्तार होगा।