रानी चटर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rani Chatterjee Latest Post: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी न सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं। रानी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके चाहने वाले दिल खोलकर प्यार देते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
इस वीडियो में रानी चटर्जी 1994 में रिलीज हुई फिल्म “ये दिल्लगी” के सुपरहिट गाने “होंठों पे बस तेरा नाम है” पर शानदार एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं। ब्लू कलर की ड्रेस में सजी रानी का ग्लैमरस लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। उन्होंने पार्टी टाइप मेकअप किया हुआ है, कानों में बड़े ईयररिंग्स और हाथों में गोल्ड की रिंग उनके लुक को और खूबसूरत बना रहे हैं। वहीं, उन्होंने बालों को कर्ल कर स्टाइलिश टच दिया है।
वीडियो देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि रानी चटर्जी किसी पार्टी या शो में शामिल होने गई थीं। वीडियो पोस्ट करते हुए रानी ने कैप्शन में सिर्फ इतना लिखा कि “होंठों पे बस तेरा नाम है।” जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। कोई उनके एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके लुक की। एक यूजर ने लिखा, “लवली परफॉर्मेंस,” जबकि दूसरे ने कॉमेंट किया, “आपके एक्सप्रेशन कमाल के हैं।”
बता दें कि यह गाना 1994 में आई फिल्म ये दिल्लगी का है, जिसमें अक्षय कुमार, सैफ अली खान और काजोल लीड रोल में नजर आए थे। इस गाने को कुमार सानू और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी, जबकि इसका म्यूजिक दिलीप सेन-समीर सेन ने दिया था। समीर द्वारा लिखे इस गीत को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें- ईशा देओल के एक्स हसबैंड को मिला नया प्यार, भरत ने मिस्ट्री गर्ल संग किया रिश्ता ऑफिशियल
दिलचस्प बात यह है कि ये दिल्लगी को मात्र 1.6 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ की कमाई कर बड़ी सफलता हासिल की थी। इसकी कहानी 1954 की हॉलीवुड फिल्म सबरीना से प्रेरित थी। फिल्म का एक और गाना “ओले-ओले” इतना लोकप्रिय हुआ कि इसे सालों बाद सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन में रीक्रिएट भी किया गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)