भरत तख्तानी, ईशा देओल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Esha Deol Ex Husband Bharat Takhtani: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस पिछले साल एक्स हसबैंड भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं। हालांकि, दोनों की शादी कभी फैंस के लिए परफेक्ट लव स्टोरी कही जाती थी, लेकिन अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। इसी बीच भरत तख्तानी ने एक नई शुरुआत कर सबको चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल संग रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, भरत तख्तानी के साथ दिख रही ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एंटरप्रेन्योर मेघना लखानी हैं। भरत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेघना के साथ तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। फोटो में दोनों सड़क किनारे खड़े होकर साइड हग करते और एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। भरत ने ऑल ब्लैक आउटफिट कैरी किया है जबकि मेघना व्हाइट मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इस तस्वीर पर भरत तख्तानी ने कैप्शन लिखा कि “मेरी फैमिली में स्वागत है। यह ऑफिशियल हो गया।” कैप्शन से साफ हो गया कि दोनों अब एक-दूसरे के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं। वहीं मेघना लखानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि “जर्नी यहां से शुरू होती है।” इसके साथ उन्होंने हार्ट, इन्फिनिट साइन और नजरबट्टू इमोजी भी डाला है। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात यह है कि फोटो में मेघना ने अपनी उंगली में पहनी बड़ी डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट किया, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने सगाई भी कर ली है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में पहला कैप्टन चुनने की छिड़ी जंग, फरहाना की धमाकेदार वापसी से बदला घर का माहौल
इन सबके बीच दोनों की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो भरत तख्तानी और ईशा देओल की शादी साल 2012 में हुई थी। दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे और लंबे समय के रिलेशनशिप के बाद उन्होंने शादी की थी। इस कपल की दो प्यारी बेटियां भी हैं, जो इस समय ईशा देओल के साथ रह रही हैं। पिछले साल फरवरी में ईशा और भरत ने एक ज्वॉइन्ट स्टेटमेंट जारी कर तलाक की पुष्टि की थी।