
मुंबई: संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ 2026 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत बस होने वाली है। शूटिंग की शुरुआत होने से पहले ही रणबीर कपूर और विक्की कौशल की तस्वीर सामने आई है। दोनों बीकानेर के एयरफोर्स स्टेशन के स्पॉट किए गए थे और वहीं एक फैन ने उनके साथ यह तस्वीर ली, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया है।
तस्वीर देखकर यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि दोनों ही कलाकार फिल्म में एयरफोर्स ऑफिसर के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अक्टूबर 2024 में होने वाली थी। लेकिन भारी बारिश की वजह से शूटिंग की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। खबर यह है कि संजय लीला भंसाली ने शूटिंग की तैयारी पूरी कर ली है और 7 नवंबर से वह रणबीर कपूर के साथ शूटिंग की शुरुआत करेंगे। जहां रणवीर सिंह के सोलो सीन को फिल्माया जाएगा। उसके बाद विक्की कौशल भी शूटिंग सेट को ज्वाइन करेंगे और आगे की शूटिंग को कंप्लीट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सिमी ग्रेवाल ने डिलीट की अभिषेक बच्चन को डिफेंड करने वाली पोस्ट…
खबर के मुताबिक रणबीर कपूर की सोलो और फिर रणवीर और विक्की के साथ में शूटिंग कंप्लीट की जाएगी। आलिया भट्ट शूटिंग सेट को दिसंबर के आसपास ज्वाइन करने वाली हैं। क्योंकि फिलहाल वह ‘अल्फा’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। दिसंबर में जब आलिया भट्ट शूटिंग की शुरुआत करेंगी, उसके बाद ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग करीब अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।
विक्की कौशल और आलिया भट्ट के साथ शूटिंग के करीब 200 दिन को शेड्यूल किया गया है। वहीं 2025 के मध्य में रणवीर सिंह की शूटिंग का हिस्सा पूरा हो जाएगा। लेकिन विक्की कौशल और आलिया भट्ट की शूटिंग चलती रहेगी। अक्टूबर 2025 तक फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने का अंदाजा लगाया गया है। शूटिंग कंप्लीट होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम होगा और 2026 में ईद के मौके पर फिल्म रिलीज होगी।






