
नाटू नाटू के बाद ‘चिकिरी’ का धमाका
Ram Charan Chikiri Dance Viral: साउथ सुपरस्टार राम चरण एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी धाक जमा रहे हैं। RRR फिल्म के ऑस्कर विनिंग गाने ‘नाटू नाटू’ के बाद अब उनका नया डांस हुक-स्टेप ‘चिकिरी’ दुनिया भर में तहलका मचा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, इन्फ्लुएंसर रील्स और शॉर्ट वीडियो ऐप्स पर यह स्टेप इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि इसे नया इंटरनेशनल डांस ट्रेंड कहा जा रहा है।
गाने के रिलीज़ होते ही भारत में चिकिरी स्टेप ने जबरदस्त पहचान बनाई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि कुछ ही दिनों में यह बॉर्डर पार कर पूरी दुनिया में फैल गया। USA, जापान, चीन, भूटान और नेपाल में लोग इसे रीक्रिएट करने लगे हैं। इंटरनेशनल डांस क्रिएटर्स और लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर्स इस ट्रेंड को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। अमेरिका में चिकिरी स्टेप ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर हाई-एनर्जी डांस चैलेंज का रूप ले लिया है।
न्यूयॉर्क के प्रोफेशनल डांसर्स और कैलिफ़ोर्निया के कॉलेज ग्रुप्स इसे अपने कोरियोग्राफ्ड वीडियो में शामिल कर रहे हैं। कई डांस स्टूडियो ने इस स्टेप को अपनी वर्कशॉप्स का हिस्सा बना लिया है। जापान में यह ट्रेंड एक पूरी तरह अलग माहौल में छा गया है। जे-पॉप डांसर्स, एनीमे कंटेंट क्रिएटर्स और कोस्प्ले आर्टिस्ट्स ने चिकिरी स्टेप को अपनी अनोखी क्रिएटिविटी के साथ मिलाकर दिलचस्प वीडियो बनाए हैं। इसकी वजह से जापानी सोशल मीडिया पर यह स्टेप तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
चीन के तिब्बती इलाके में कई इन्फ्लुएंसर्स इसे खूबसूरत पहाड़ी नज़ारों के बीच शूट कर रहे हैं। वहीं भूटान और नेपाल के युवा भी इस ट्रेंड को बड़े उत्साह के साथ अपना रहे हैं। स्कूल, कॉलेज और ट्रैवल व्लॉग्स में इस डांस मूव की भरमार देखने को मिल रही है। यह गाना संगीत के उस्ताद ए.आर. रहमान की रचना है, जिसे मोहित चौहान ने अपनी आवाज देकर खास बनाया है। इसके बोल बालाजी ने लिखे हैं। गाना कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया है, और इसकी धुन, रंगीन विज़ुअल्स और यूनिवर्सल अपील ने इसे दुनिया भर के दर्शकों से खूब प्रशंसा दिलाई है।
राम चरण, जाह्नवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा की फिल्म ‘पेड्डी’, जिसे बूची बाबू सना ने निर्देशित किया है, 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। चिकिरी स्टेप की बढ़ती ग्लोबल पॉपुलैरिटी ने फिल्म की चर्चा को और अधिक बढ़ा दिया है।






