
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दिखाई बेटे ‘नीर’ की पहली फोटो
Parineeti Chopra-Raghav Chadha baby boy Name: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने आखिरकार अपने बेटे की पहली झलक दुनिया को दिखा दी है। 19 अक्टूबर को माता-पिता बने इस कपल को फैंस पिछले एक महीने से बेबी बॉय की झलक के लिए लगातार अनुरोध कर रहे थे। अब बेटे के एक महीने पूरे होने पर परिणीति और राघव ने सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी फोटोज साझा कीं, जिनमें उन्होंने अपने छोटे से नन्हे राजकुमार का नाम भी रिवील किया।
परिणीति द्वारा शेयर की गई फोटोज में कपल अपने बेटे के tiny feet को किस करते और प्यार से पकड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों ने अभी बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन फोटोज ने सोशल मीडिया पर फैंस के दिल पिघला दिए हैं। पहली फोटो में राघव और परिणीति दोनों बेटे के पैरों को चूमते दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में उन्होंने उसके छोटे-छोटे पैरों को अपने हाथों में थाम रखा है, जो बेहद क्यूट और इमोशनल है।
सबसे खास बात यह रही कि इस मौके पर परिणीति ने अपने बेटे का नाम भी बताया। कपल ने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है। पोस्ट शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा कि जलस्य रूपं, प्रेमस्य स्वरूपं, तत्र एव नीर हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली। हमने उसका नाम ‘नीर’ रखा, जो शुद्ध, दिव्य, असीम है। उनकी इस पोस्ट के जारी होते ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। फैंस और सेलेब्स ने कमेंट करते हुए बेटे के नाम की जमकर तारीफ की। किसी ने लिखा कि इतना प्यारा नाम!, तो किसी ने कमेंट किया कि हमारे लिटिल नीर को हैप्पी 1 मंथ।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान ने अंधेरी ईस्ट में खरीदे 30 करोड़ के दो ऑफिस, अक्षय संग नई फिल्म भी पूरी
परिणीति और राघव ने पिछले साल शादी की थी और अगस्त 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से लेकर डिलीवरी तक दोनों सुर्खियों में बने रहे। अक्टूबर में बेटे का जन्म होने के बाद से ही प्रशंसक बच्चे की झलक का इंतजार कर रहे थे, जिसे अब इस कपल ने बेहद खूबसूरत तरीके से पूरा किया है। कपल की ये फोटोज यह साबित करती हैं कि वे अपने बेटे नीर के साथ पूरी तरह प्यार और खुशियों में डूबे हुए हैं। अब फैंस को जिस चीज का इंतजार है, वह है नीर का चेहरा देखने का मौका, जो शायद कपल जल्द ही साझा करे, लेकिन फिलहाल इन प्यारी फोटोज ने सभी का दिल जीत लिया है।






