
रजनीकांत-धनुष के घर की सुरक्षा बढ़ी, मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
Rajinikanth and Dhanush homes Receiving Bomb Threats: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और उनके एक्स दामाद धनुष के घरों को उड़ाने की धमकी ने मंगलवार को पूरे तमिलनाडु में सनसनी फैला दी। पुलिस महानिदेशक के दफ्तर में ईमेल के जरिए यह सूचना दी गई कि दोनों सितारों के घरों में बम रखे गए हैं। हालांकि, तमिलनाडु पुलिस की तत्परता से की गई जांच में यह ईमेल फर्जी पाया गया।
चेन्नई के तेनाम्पेट पुलिस स्टेशन के मुताबिक, पहला धमकी भरा ईमेल 27 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे मिला, जिसमें रजनीकांत के घर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। पुलिस ने तत्काल संपर्क साधा, लेकिन रजनीकांत की टीम ने बम निरोधक दस्ते की मदद लेने से इनकार कर दिया। बाद में जब ईमेल की जांच की गई, तो पाया गया कि यह किसी फर्जी पते से भेजा गया था।
शाम को करीब 6:30 बजे, एक और ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें रजनीकांत के साथ-साथ अभिनेता धनुष के घर में बम होने का दावा किया गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धनुष की टीम से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी किसी तरह की पुलिस सहायता की मांग नहीं की। तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि यह कोई अलग घटना नहीं है। हाल के हफ्तों में कई मशहूर हस्तियों को इसी तरह के फर्जी बम अलर्ट ईमेल भेजे गए हैं। साइबर क्राइम विंग इन ईमेल्स के सोर्स की पहचान में जुटी है।
इससे पहले, 2 अक्टूबर को एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन और अन्य वीआईपी हस्तियों को भी इसी तरह के ईमेल मिले थे। वहीं 9 अक्टूबर को अभिनेता विजय के घर में बम होने की अफवाह फैलाने के आरोप में 37 वर्षीय शख्स शबिक को गिरफ्तार किया गया था। 14 अक्टूबर को संगीतकार इलैयाराजा के स्टूडियो को लेकर भी ऐसा ही ईमेल भेजा गया था।
बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने 2004 में शादी की थी और उनके दो बेटे हैं। करीब 18 साल साथ रहने के बाद, जनवरी 2022 में दोनों ने सेपरेशन की घोषणा की थी। अप्रैल 2024 में तलाक की अर्जी दाखिल की गई और नवंबर 2024 में अदालत ने उनका तलाक फाइनल कर दिया।






