राधिका आप्टे और अशोक पंडित (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Film Controversy: एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ की रिलीज के बीच अभिनेत्री राधिका आप्टे के “मनोरंजन में हिंसा” को लेकर दिए गए बयान ने फिल्म इंडस्ट्री में नई बहस छेड़ दी है। इस बयान पर फिल्म निर्माता-निर्देशक अशोक पंडित ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए अभिनेत्री पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और फिल्म का खुलकर बचाव किया।
दरअसल, राधिका आप्टे ने हालिया इंटरव्यू में किसी फिल्म का नाम लिए बिना कहा था कि वह एंटरटेनमेंट के नाम पर दिखाई जा रही हिंसा से परेशान हैं। उनका कहना था कि वह अपने बच्चे को ऐसे माहौल में बड़ा नहीं करना चाहतीं, जहां मारपीट, खून-खराबा और क्रूरता को मनोरंजन के तौर पर पेश किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कई फिल्ममेकर्स बिना जरूरत के जरूरत से ज्यादा हिंसक सीन दिखा रहे हैं।
राधिका के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि अचानक कुछ लोग बहुत “पवित्र” हो गए हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए लिखा कि ओटीटी के शुरुआती दौर में उन्हीं कलाकारों ने ऐसी वेब सीरीज में काम किया था, जिनमें बिना वजह हिंसा, गाली-गलौज और न्यूडिटी दिखाई गई थी। उस वक्त यह सब उन्हें ठीक लगता था, लेकिन अब वे हिंसा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
अशोक पंडित ने आगे ‘धुरंधर’ की थीम का बचाव करते हुए इसे देशभक्ति और आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने वाली फिल्म बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म की सोच से असहमति रखने वाले कुछ लोग पाकिस्तानी आतंकवाद के प्रति सहानुभूति दिखाते हैं और बेगुनाह भारतीयों की मौत पर चुप रहते हैं। उनके मुताबिक, ऐसे लोगों को 26/11 जैसे हमलों के दोषियों को सजा न मिलने से भी कोई परेशानी नहीं होती।
यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई है। एक तरफ कुछ यूजर्स राधिका आप्टे के विचारों का समर्थन कर रहे हैं और सिनेमा में बढ़ती हिंसा पर सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग अशोक पंडित के स्टैंड का समर्थन करते हुए ‘धुरंधर’ को देशभक्ति से जुड़ी फिल्म बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मैंने नींव रखी, तुमने महल बना दिया…स्वाति मिश्रा ने पति मोहित के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। आतंकवाद और देशभक्ति की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।