
स्वाति मिश्रा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ram Aayenge To Angana Sajayenge Singer Swati Mishra: भोजपुरी लोकगीत ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ से देशभर में पहचान बनाने वाली गायिका स्वाति मिश्रा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते महीने ही उन्होंने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड और म्यूजिक प्रोड्यूसर मोहित मुसिक के साथ शादी रचाई थी। शादी के बाद से स्वाति लगातार हल्दी, वेडिंग और रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, अब हाल ही में स्वाति मिश्रा ने अपने पति मोहित के लिए एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते की गहराई और मुश्किल वक्त में मिले साथ को खूबसूरती से शब्दों में पिरोया है। स्वाति ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि प्यार और शादी दो अलग-अलग चीजें हैं, और जिनकी शादी उनके प्यार से होती है, वे खुद को बेहद खुशकिस्मत मान सकते हैं।
सिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे जीवन में यह प्यार तब आया, जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इसने मेरी दुनिया बदल दी और मुझे जिंदगी को देखने का एक नया नजरिया दिया।” स्वाति ने आगे अपने और मोहित के स्वभाव की तुलना करते हुए लिखा कि जहां वह खुद उग्र और थोड़ी शैतानी मिजाज की हैं, वहीं मोहित बेहद शांत और सुलझे हुए इंसान हैं।
उन्होंने लिखा, “मैं कामों में पैनिक कर जाती हूं और वह शांति से बड़े-बड़े काम कर लेता है। मैं बड़े सपने देखने वाली हूं और वह साधारण चीजों में खुश रहने वाला। मैंने सपना देखा, उसने उसे पूरा किया। मैंने नींव रखी, तुमने महल बना दिया।” इस लाइन ने फैंस का दिल जीत लिया है।
पोस्ट के आखिर में स्वाति ने यह भी लिखा कि मोहित ने उन्हें अपने माता-पिता जितना प्यार और सम्मान दिया है, जो उनके लिए सबसे बड़ी बात है। फैंस इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कपल को नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- श्रेया घोषाल ने सुनाई अपनी लव स्टोरी, बताया कैसे बचपन के दोस्त शिलादित्य ने किया था प्रपोज
बता दें कि स्वाति मिश्रा और मोहित मुसिक एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे। मोहित ने स्वाति के कई गानों में म्यूजिक दिया है, जिनमें ‘राम आएंगे,’ ‘प्यार की जीत,’ ‘छठ के त्योहार,’ ‘लव के घूंट,’ ‘धीरे-धीरे,’ ‘हरि में खोया’ और ‘काला जादू’ शामिल हैं। दोनों मिलकर कई यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिनके जरिए वे अपने गाने दर्शकों तक पहुंचाते हैं।
स्वाति मिश्रा खासतौर पर छठ पूजा के भक्ति गीतों के लिए जानी जाती हैं। उनका हालिया रिलीज गीत ‘छठ के त्योहार’ दर्शकों को भावुक कर गया था, जिसमें एक परिवार के दर्द और बुजुर्ग माता-पिता की पीड़ा को दिखाया गया था।






