मुंबई: पुष्पा 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रखा है। सिर्फ 6 दिन की कमाई ने ‘स्त्री 2’, ‘बजरंगी भाई जान’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्म के ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मात दे दी है और यह दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों के टॉप 10 की सूची में आठवें नंबर पर पहुंच गई है। जहां पहले सलमान खान की बजरंगी भाईजान काबिज थी। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल नौवें से दसवें पायदान पर पहुंच गई है। पुष्पा ने टॉप 10 की लिस्ट में बजरंगी भाईजान और एनिमल को पीछे छोड़ दिया है जबकि स्त्री 2 को इस लिस्ट से ही बाहर कर दिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने छठे दिन देशभर में 51.55 करोड़ की कमाई की और कुल मिलाकर इसने 645 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने 947.40 करोड़ की कमाई कर डाली है। वहीं विदेशों में फिल्म ने अब तक करीब 176 करोड़ का कलेक्शन किया है।|
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी-जहीर की शादी में भाइयों की नाराजगी पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, मैं उनकी जगह होता तो…
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’, स्त्री 2, एनिमल और बजरंगी भाईजान को धूल चटाने के बाद अब जवाब और पठान के ऑल टाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने को पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि शाहरुख खान की यह दोनों फिल्में जवान और पठान टॉप 10 की लिस्ट में पांचवें और छठे नंबर पर काबिज हैं। जवान का ऑल टाइम कलेक्शन 1160 करोड़ रुपए का है, जबकि पठान का ऑल टाइम कलेक्शन 1055 करोड़ रुपए का है। जिस तरह से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई कर रही है वह जल्द ही यह आंकड़ा छू लेगी यह कहा जा सकता है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 947.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि 10 दिन के आसपास तक यह फिल्म जवान और पठान के ऑल टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ देगी। सातवें दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान देश में 50 करोड़ के आसपास का है।