जसविंदर भल्ला निधन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jaswinder Bhalla Passes Away: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आज यानी 22 अगस्त को निधन हो गया। उन्होंने 65 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि, कॉमेडियन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। जिसकी वजह से उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। ऐसे में उनके निधन से पूरे पंजाबी फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
दरअसल, परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जसविंदर भल्ला के जाने से न केवल उनके चाहने वाले बल्कि पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। साथी कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनकी बेहतरीन यादों को साझा किया है।
बता दें, जसविंदर भल्ला को पंजाबी सिनेमा का सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन माना जाता था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 और 1990 के दशक में मंच प्रदर्शनों और कॉमेडी एल्बम्स से की थी। उनकी कॉमेडी सीरीज ‘छनकटा’ 90 के दशक में पंजाब के घर-घर में मशहूर हो गई थी और आज भी लोग उन्हें उसी अंदाज में याद करते हैं।
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
फिल्मों में जसविंदर भल्ला को खासतौर पर उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। वह अपनी हर भूमिका में ऐसा व्यंग्य और कॉमेडी का तड़का लगाते थे, जो दर्शकों को गुदगुदाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देता था। उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी बेहतरीन थी कि उन्होंने पंजाबी सिनेमा को एक नए मुकाम पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
वहीं उनका योगदान सिर्फ कॉमेडी तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने पंजाबी सिनेमा में हास्य को एक मजबूत पहचान दी। ऐसे में अगर उनकी चर्चित फिल्मों की बात करें तो ‘कैरी ऑन जट्टा’ (2012) और ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ (2018) उनके करियर की यादगार फिल्मों में शामिल हैं, जिसमें उन्होंने एडवोकेट ढिल्लों का किरदार निभाकर दर्शकों को खूब हंसाया। इसके अलावा ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 420’, ‘यार अन्मुल्ले’ (2011) और ‘मुंडेया तो बचके रहिं’ जैसी फिल्मों में भी उनका अभिनय दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया गया।