Prashant Kishor Called Kunal Kamra Deshbhakt After Comedian Gets Supprt From Vidyut Jamwal
कुणाल कामरा हैं देशभक्त, प्रशांत किशोर ने किया कॉमेडियन का समर्थन
Prashant Kishor On Kunal Kamra: कुणाल कामरा कथित तौर पर एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन अब उनके समर्थन में प्रशांत किशोर और विद्युत जामवाल नजर आ रहे हैं।
कुणाल कामरा के समर्थन में प्रशांत किशोर और विद्युत जामवाल
Follow Us
Follow Us :
Prashant Kishor And vidyut Jamwal On Kunal Kamra: महाराष्ट्र और बिहार में सियासी हलचल देखने को मिल रही है। दोनों जगह का मामला अलग है। महाराष्ट्र में कॉमेडियन के बयान से बवाल मचा है, तो वहीं बिहार में राजनीतिक खेल हो रहा है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब कॉमेडियन कुणाल कामरा का बचाव किया है। कुणाल कामरा ने अपने एक बयान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर गद्दार बता दिया था, उसके बाद से महाराष्ट्र के राजनीति में बवाल मचा हुआ है। कुणाल कामरा को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि वह मेरे मित्र हैं, वह देश को प्यार करने वाले व्यक्ति हैं, उनके शब्दों का चयन गलत हो सकता है लेकिन उनके मंशा गलत नहीं थी।
प्रशांत किशोर अकेले नहीं है जिन्होंने कुणाल कामरा को सपोर्ट किया है, इससे पहले विद्युत जामवाल ने एक वीडियो जारी करके कुणाल कामरा का बचाव किया था और बताया था कि एक कॉमेडियन के बयान पर बवाल मचाया जा रहा है, लेकिन केआरके (KRK) जब महिलाओं को लेकर जहर उगलते हैं, तो उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता। उन्होंने एक तरह से समाज के दोहरे मानदंड पर तंज कसा है। विद्युत जामवाल ने अपने वीडियो में श्रीमद भगवद गीता का हवाला देते हुए कई उदाहरण शेयर किए हैं। गीता के अध्याय 2 और श्लोक 31 का अर्थ भी समझाया है, क्षत्रिय को डगमगाना नहीं चाहिए, क्योंकि एक योद्धा के लिए धर्म और युद्ध से अधिक शुभ कुछ नहीं होता।
विद्युत जमवाल के पोस्ट पर उन्हें कई लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है, ऋचा चड्ढा ने कमेंट किया कि जब मैं उसे कोर्ट में घसीट सकती हूं तो दूसरे क्यों नहीं? इस पर एकता कपूर ने भी लिखा है कि जो लोग उसे फॉलो करते हैं, वह उसे और सक्षम बनाते हैं! आपने यह बात उठाई है इसके लिए धन्यवाद। ऐसे में कहा जा सकता है कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब बॉलीवुड के कई लोग कुणाल कामरा के समर्थन में आते दिख रहे हैं। कुणाल कामरा ने सही किया या गलत इस पर सोशल मीडिया में बहस चल रही है। फिलहाल मद्रास हाई कोर्ट से कुणाल कामरा ने अग्रिम जमानत हासिल कर ली है। उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी और अपनी जान को खतरा बताया था।
Prashant kishor called kunal kamra deshbhakt after comedian gets supprt from vidyut jamwal