कुमार संगकारा को डेट कर रही हैं मलाइका अरोड़ा?
Malaika Arora And Kumar Sangakkara: मलाइका अरोड़ा गुवाहाटी में आईपीएल मैच के दौरान आरआर टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा के साथ नजर आई तो दोनों के बीच डेटिंग की खबर ने तूल पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर लोग इस बात को लेकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद यह पहली बार नहीं है कि मलाइका अरोड़ा का नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है। कुमार संगकारा से पहले भी मलाइका का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया। मिस्ट्री मैन की तो खूब चर्चा भी हुई थी। आइए जानते हैं कि क्या वाकई में मलाइका कुमार संगकारा को डेट कर रही हैं या फिर आग की तरह फैल रही ये खबर महज एक अफवाह है।
वायरल हो रही तस्वीर में कुमार संगकारा और मलाइका अरोड़ा एक दूसरे के बगल में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच ऐसी कोई बॉन्डिंग नहीं दिख रही जिसको लेकर यह कहा जा सके कि दोनों वहां एक दूसरे के लिए पहुंचे हैं और दोनों डेट कर रहे हैं। दरअसल दोनों को एक साथ तस्वीर में देखने के बाद यूजर्स ने ही अंदाजा लगा लिया कि दोनों डेट कर रहे हैं, क्योंकि मालिका इस समय सिंगल है और अब तक उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं दी है इसलिए सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें- पहली ईद पर बोली सोनाक्षी सिन्हा, मैं धन्य हूं कि मुझे ऐसा ससुराल मिला
Is Malaika Arora dating sangakaara ???#MalaikaArora #RRvsCSK #JoinIndianArmy #45TheMovie #EidMubarak #VikramotsavUjjainMP #WatchSikandarInTheatresNow pic.twitter.com/P1c66nsNjK
— Aditi (@glamourworld77) March 30, 2025
मलाइका अरोड़ा और कुमार संगकारा की तस्वीर को एक साथ देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा मलाइका अरोड़ा और संगकारा डेट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कुछ तो चल रहा है। एक अन्य यूजर ने साफ किया कि उनके बीच वैसे कोई रिलेशनशिप की खबर अब तक सामने नहीं आई है, ऐसे में यह दावा करना सही नहीं है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि डेटिंग की यह खबर अब तक के लिए अफवाह से ज्यादा और कुछ नहीं है, क्योंकि इसके बारे में कोई औपचारिक जानकारी अब तक नहीं मिली है।