नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कोस्टाओ फिल्म का ट्रेलर रिलीज
Costao Trailer Out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस लंबे समय से नवाजुद्दीन की फिल्म का इंतजार कर रहे थे, उनके इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म कोस्टाओ का ट्रेलर जारी किया गया है इस फिल्म में नवाजुद्दीन ईमानदार कस्टम अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका किरदार आजाद भारत में होने वाली सबसे बड़ी गोल्ड स्मगलिंग का खुलासा करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इसके बीच एक षड्यंत्र रचा जाता है, जिसमें खुद ही कोस्टाओ फंस जाता है और उसे फांसी की सजा हो सकती है, उसपर हत्या का मुकदमा चल रहा है।
कोस्टाओ का ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी जबरदस्त लग रही है, फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद भी किया है, फिल्म 90 के दशक के गोवा के एक निडर कस्टमर अधिकारी की कहानी है और उस किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी रचे बसे नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि ईमानदारी के चलते उनका परिवार कठिनाई से भी गुजरता है, गोल्ड स्मगलिंग के रैकेट का खुलासा करने के चक्कर में वह अपने परिवार पर ध्यान नहीं दे पाता, फिल्म में भ्रष्टाचार भी दिखाया गया है, भ्रष्टाचारी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार कोस्टाओ को अपने जाल में फंसा कर उस पर हत्या का आरोप लगा देते हैं।
ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Budget: अक्षय कुमार की फिल्म का बजट, एडवांस बुकिंग और ओपनिंग डे प्रेडिक्शन
कोस्टाओ (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) खुद को हत्या के आरोप से बाहर निकाल पाते हैं या नहीं, यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म कोस्टाओ 1 मई को zee5 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ प्रिया बापट मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इन दोनों के अलावा किशोर कुमार, गगन देव और हुसैन दलाल जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा बने हैं। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है और दर्शकों ने इसे एक बेहतरीन फिल्म बताया है।