पीएम मोदी ने देखी गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य सांसदों ने भी पीएम के साथ फिल्म देखी। स्क्रीनिंग में फिल्म की कास्ट भी उनके साथ शामिल हुई। इसके बाद पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप से सच्चाई को सामने लाने के फिल्म के प्रयास की प्रशंसा की है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया हैं। इसमें उन्होंने फिल्म के निर्माताओं के बारे में भी बड़ी बात काफी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर फोटोज पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।
Joined fellow NDA MPs at a screening of ‘The Sabarmati Report.’
I commend the makers of the film for their effort. pic.twitter.com/uKGLpGFDMA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2024
विक्रांत मैसी अभिनीत यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने की दुखद घटना पर आधारित है। रवि किशन ने एएनआई से बातचीत में बताया कि यह फिल्म घटना की सच्चाई को सामने लाने का एक ईमानदार प्रयास है। सच जो देश जानना चाहता है, एक बड़ी साजिश रची गई थी कि हम आज वह सच देखने जा रहे हैं। मैंने भी फिल्म नहीं देखी थी, लेकिन मैंने इसके बारे में सुना था। फिल्म ने पहले ही काफी ध्यान आकर्षित कर लिया है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi watched the film ‘The Sabarmati Report’ at Balyogi Auditorium in Parliament today. Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh and other MPs also watched the film with the PM. The cast of the film also joined them at… pic.twitter.com/MenCg66pZ9
— ANI (@ANI) December 2, 2024
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लव मैरिज के जमाने की मां बाप के पसंद से शादी
साल 2002 के गोधरा कांड पर ध्यान आकर्षित करने वाली इस फिल्म को उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान सहित कई राज्यों में कर-मुक्त घोषित किया गया है। इस फिल्म को भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी सहित कई राजनीतिक हस्तियों से भी प्रशंसा मिली है।