पवन सिंह, धनश्री वर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pawan Singh Flirts Dhanashree Verma Viral Video: अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में इस बार दर्शकों को कुछ मजेदार और ड्रामा से भरपूर पल देखने को मिल रहे हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड 11 में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच की केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींचा है। एपिसोड में दोनों के बीच हुई बातचीत में हल्का-फुल्का फ्लर्ट और मजेदार पल नजर आए।
दरअसल, ‘राइज एंड फॉल’ के एपिसोड में पवन सिंह, धनश्री, अरबाज और आदित्य नारायण गेम के बारे में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान पवन ने धनश्री की तारीफ करते हुए कहा, “धन भाई क्या हैं ना, बहुत ज्यादा बोलता नहीं है, लेकिन जब बोलता है… कभी-कभी लगता है कि ये जब देखो ये हाईस्पीड में रहती हैं। लेकिन जब ये लड़की अपने फॉर्म में आती है तो…क्या तैरते हो आप!” इस मजेदार कमेंट पर सभी वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
इसके बाद पवन सिंह ने फ्लर्टिंग मोड में धनश्री से कहा, “आपने जो आज होंठ लाली लगाया है, तो ड्रेस कुछ भी हो, बिंदी लगा लीजिए।” इस पर धनश्री ने जवाब दिया, “इंडियन पहनूंगी तो बिंदी लगाऊंगी। अगर तीसरे हफ्ते तक हम चार लोग रुक गए तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी बिंदी के साथ।” पवन ने तुरंत कहा, “तो मैं भी बोल रहा हूं, जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।”
इसके बाद लिविंग एरिया में पवन और अरबाज बैठकर बात कर रहे थे, तभी धनश्री वहां से गुजरीं। पवन ने उनके बारे में कहा, “कहीं-कहीं धना जी दुबली भी हैं।” ये सुनकर धनश्री थोड़ी अनकंफर्टेबल हो गईं और बात को इग्नोर कर दिया। फिर अरबाज ने युजवेंद्र चहल के बारे में बातचीत की, लेकिन नाम नहीं लिया।
ये भी पढ़ें- ‘जॉली एलएलबी 3’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, बदले गए ये 8 सीन, इस दिन होगी रिलीज
हालांकि, धनश्री वर्मा ने इसका जवाब देते हुए कहा, “सब नेगेटिव पीआर है कि किसी को कैसे नीचा दिखाया जाए। अगर मैं बताऊंगी तो तुम्हें ये शो मूंगफली के दाने जैसे लगेंगे।” इस पर पवन सिंह ने कहा, “मैं तो तुम्हें पहले दिन से कह रहा हूं कि तुम्हारे साथ जो हुआ है, उसके आगे ये शो कुछ भी नहीं है। मैं क्या कहूं, मैं तो खुद इसी दौर से गुजर रहा हूं।”