
पाताल लोक 2 की रिलीज डेट का हुआ एलान
मुंबई: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पाताल लोक को दर्शक भूल नहीं पाए हैं। वेब सीरीज के पहले सीजन में हथौड़ा त्यागी की दहशत देखने को मिली थी। ऐसे में अभी कहा जा सकता है कि हथौड़ा त्यागी की दहशत फिर फैलने वाली है। पाताल लोक 2 के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। साल 2020 में पाताल लोक का पहला सीजन आया था और पाताल लोक का दूसरा सीजन जनवरी 2025 में आने वाला है। पहले सीजन के 5 साल बाद मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए हैं।
पाताल लोक की अगर बात करें तो इसे भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक माना जाता है। पाताल लोक के पहले सीजन ने प्राइम वीडियो पर जबरदस्त तहलका मचाया था और दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दर्शकों के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है। 17 जनवरी को इसका दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा। अविनाश अरुण धवरे ने इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है। ये क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और युइनोया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई है। इसे सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और प्रोड्यूस किया गया है।
ये भी पढ़ें- क्या तेनाली रामा अपनी लक्ष्यहीनता पर काबू पा सकेगा, कैसे पूरा करेगा अपना कर्तव्य?
पाताल लोक का पहला सीजन 2020 में कोविड महामारी के दौरान आया था और इसने दर्शकों के दिलों दिमाग पर गहरा असर किया था। कहानी को हर किसी ने देखा और पसंद किया। इस वेब सीरीज की कहानी तेजपाल की किताब ‘द स्टोरी ऑफ असेसिंस (The Story of My Assassins) पर आधारित है। अब इसके सीजन 2 में क्या देखने मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा। पाताल लोक 2 जनवरी की 17 तारीख (2025) को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली है।






